ETV Bharat / state

अंबाला: रंग-बिरंगी लाइटों से सज गए चर्च, बजारों में भी लोग कर रहे हैं जम कर खरीदारी - अंबाला में सजी चर्च

जीसस क्राइस्ट का जन्मोत्सव क्रिसमस आज पूरे देश में धूम धाम से मनाया जाएगा. बहुत से लोग इसे बड़ा दिन के नाम से भी जानते हैं. इस मौके पर गिरिजा घरों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रभु जीसस के जन्मोत्सव को भव्य बनाने के लिए चर्चों में विशेष प्रकार की झांकिंया सजाई गई हैं.

christmas celebration in ambala
क्रिसमस डे पर रंग-बिरंगी लाइटों से सजे चर्च
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 1:50 PM IST

अंबालाः पूरे देश और प्रदेश में आज क्रिसमस डे की धूम मची हुई है. ईसाई समाज के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है. ऐसा दिन जब हर कोई खुद के बारे में न सोच कर दूसरों के लिए सांता बनकर खुशियां बांटना चाहता है. अपने हाथों से एक मोमबत्ती जला दूसरों के घरों में उजाला करता है. अंबाला में भी क्रिसमस डे की तैयारियों जोरों पर है. कहीं घरों में सजाने के लिए क्रिसमस ट्री खरीदे गए तो कहीं स्पेशल केक बनवाए गए. वहीं सांता की ड्रेस खरीदने को लेकर लोगों ज्यादा उत्साह दिखा.

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं पोस्ट
जीसस क्राइस्ट का जन्मोत्सव क्रिसमस आज पूरे देश में धूम धाम से मनाया जाएगा. बहुत से लोग इसे बड़ा दिन के नाम से भी जानते हैं. इस मौके पर गिरिजा घरों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रभु जीसस के जन्मोत्सव को भव्य बनाने के लिए चर्चों में विशेष प्रकार की झांकिंया सजाई गई हैं. साथ ही घरों और चर्चों को आकर्षक बनाने के लिए सजावटी लाइटों का भी खूब इस्तेमाल किया जा रहा है. इस खुशी में लोग अपने बच्चों को संता क्लॉज के कपड़े पहना कर सजा रहे हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

क्रिसमस डे पर रंग-बिरंगी लाइटों से सजे चर्च

प्रेयर के बाद क्रिसमस सेलिब्रेशन
क्रिसमस डे पूरे देश में ईसाई समाज ही नहीं बल्कि हर समाज बड़ी धूम-धाम के साथ मनाते है, लेकिन ईसाई समाज इस त्यौहार की एक महीने पहले से ही तैयारियां शुरू कर देता है. लोग रात भर चर्च में रहते हैं और 12 बजे के बाद अगले दिन यानी 25 दिसंबर शुरू होते ही जश्न शुरू हो जाता है. चर्च को सजाने में लगी रॉबीन मैरी ने बताया कि वे काफी समय से यहां पर तैयारियों में लगे हुए हैं और रात को प्रेयर के बाद क्रिसमस मनाएंगे.

ये भी पढ़ेंः पहलवान गीता फोगाट के घर आया नन्हा मेहमान, पति संग शेयर की फोटो

लाइटें और क्रिसमस ट्री बने आकर्षण का केंद्र
वहीं राहुल नाम के व्यक्ति ने बताया कि वे चर्च के आगे लगी दुकानों से अपने बच्चो के लिए सेंटा क्लोज की ड्रेस लेने आए हैं. साथ ही उनके लिए गिफ्ट लेने आया है. उन्होंने बताया कि चर्च में क्रिसमस डे सेलिब्रेशन की रौनक बनी हुई है. चर्च को पूरी तरह से लाइटों व फूलों से सजाया गया है. चर्च के हॉल में रखा क्रिसमस ट्री हर किसी को अपनी ओर खींच रहा है.

अंबालाः पूरे देश और प्रदेश में आज क्रिसमस डे की धूम मची हुई है. ईसाई समाज के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है. ऐसा दिन जब हर कोई खुद के बारे में न सोच कर दूसरों के लिए सांता बनकर खुशियां बांटना चाहता है. अपने हाथों से एक मोमबत्ती जला दूसरों के घरों में उजाला करता है. अंबाला में भी क्रिसमस डे की तैयारियों जोरों पर है. कहीं घरों में सजाने के लिए क्रिसमस ट्री खरीदे गए तो कहीं स्पेशल केक बनवाए गए. वहीं सांता की ड्रेस खरीदने को लेकर लोगों ज्यादा उत्साह दिखा.

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं पोस्ट
जीसस क्राइस्ट का जन्मोत्सव क्रिसमस आज पूरे देश में धूम धाम से मनाया जाएगा. बहुत से लोग इसे बड़ा दिन के नाम से भी जानते हैं. इस मौके पर गिरिजा घरों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रभु जीसस के जन्मोत्सव को भव्य बनाने के लिए चर्चों में विशेष प्रकार की झांकिंया सजाई गई हैं. साथ ही घरों और चर्चों को आकर्षक बनाने के लिए सजावटी लाइटों का भी खूब इस्तेमाल किया जा रहा है. इस खुशी में लोग अपने बच्चों को संता क्लॉज के कपड़े पहना कर सजा रहे हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

क्रिसमस डे पर रंग-बिरंगी लाइटों से सजे चर्च

प्रेयर के बाद क्रिसमस सेलिब्रेशन
क्रिसमस डे पूरे देश में ईसाई समाज ही नहीं बल्कि हर समाज बड़ी धूम-धाम के साथ मनाते है, लेकिन ईसाई समाज इस त्यौहार की एक महीने पहले से ही तैयारियां शुरू कर देता है. लोग रात भर चर्च में रहते हैं और 12 बजे के बाद अगले दिन यानी 25 दिसंबर शुरू होते ही जश्न शुरू हो जाता है. चर्च को सजाने में लगी रॉबीन मैरी ने बताया कि वे काफी समय से यहां पर तैयारियों में लगे हुए हैं और रात को प्रेयर के बाद क्रिसमस मनाएंगे.

ये भी पढ़ेंः पहलवान गीता फोगाट के घर आया नन्हा मेहमान, पति संग शेयर की फोटो

लाइटें और क्रिसमस ट्री बने आकर्षण का केंद्र
वहीं राहुल नाम के व्यक्ति ने बताया कि वे चर्च के आगे लगी दुकानों से अपने बच्चो के लिए सेंटा क्लोज की ड्रेस लेने आए हैं. साथ ही उनके लिए गिफ्ट लेने आया है. उन्होंने बताया कि चर्च में क्रिसमस डे सेलिब्रेशन की रौनक बनी हुई है. चर्च को पूरी तरह से लाइटों व फूलों से सजाया गया है. चर्च के हॉल में रखा क्रिसमस ट्री हर किसी को अपनी ओर खींच रहा है.

Intro:क्रिसमिस डे को लेकर ईसाई समाज ने चर्च को सजाकर तैयार कर दिया है ! चर्च के सामने दुकाने वगैरह सज गई है जहाँ पर ईसाई समाज ही नहीं सभी धर्म के लोग खरीददारी कर रहे है ! चर्च के पादरी के अनुसार वे एक दिसंबर से ही इस त्यौहार को मनाने की तैयारियां कर रहे है !Body:क्रिसमिस डे पूरे देश में ईसाई समाज ही नहीं बल्कि हर समाज बड़ी धूम-धाम के साथ मनाते है लेकिन ईसाई समाज इस त्यौहार की एक माह पहले से ही तैयारियां शुरू कर देता है क्योंकि चर्च की रंगाई व् उसे सजाने में काफी समय लग जाता है ! अम्बाला में भी चर्च को सजाने की तैयारियां काफी दिनों से चल रही है जो अब सज कर तैयार है ! आज चर्च में लोग रात भर रहेंगे व् 12 बजे के बाद अगला दिन यानी 25 दिसंबर शुरू होते ही जश्न शुरू हो जाता है ! चर्च में तैयारी में लगी रोबीन मैरी ने बताया कि वे काफी समय से यहाँ पर तैयारियों में लगे हुए है और आज रात को पूजा के बाद क्रिसमस मनाएंगे ! वही राहुल नामक व्यक्ति ने बताया कि वे चर्च के आगे लगी दुकानों से अपने बच्चो के लिए सेंटा क्लोज की ड्रेस लेने आया हु और साथ ही उनके लिए गिफ्ट लेने आया हु व् क्रिसमस ट्री भी लेने आया हूँ !

बाईट--रोबिन मैरी--चर्च को सजाती लड़की !
बाईट----राहूल--बच्चो के लिए गिफ्ट लेने आया व्यक्ति !

वीओ--वही चर्च में रह रहे पादरी ने बताया कल वे यीशु का जन्म दिन है जिसकी तैयारियां एक माह पहले से ही कर देते है और रात को मोमबत्तियां जलाकर उनका जन्मदिन मनाते है ! उन्होंने सभी को क्रिसमिस व् नए साल की शुभकामनाये भी दी !

बाईट--पतरस मुंडू--पादरी !Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.