अंबाला: हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट की नेता चित्रा सरवारा ने रतनलाल कटारिया द्वारा किसानों पर दिए गए विवादित बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा की जनता के नुमांइदे को ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा की जनता ने जिसे अपना नुमाइंदा अपनी बात रखने के लिए चुना है. अगर उसके आगे विरोध नहीं करेंगे तो और किसके आगे करेंगे.
'रतनलाल कटारिया को माफी मांगनी चाहिए'
चिक्षा सरवारा ने कहा कि आज गांव के लोग बीजेपी का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा की एक तरफ जहां किसान अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं बीजेपी नेता पुलों के उद्घाटन में लगे हैं. उन्होंने भाजपा नेताओं को संवेदनहीन बताया. उन्होंने कहा की कटारिया जी को किसानों का समर्थन देना चाहिए था ना की उनको ये कहना की कहीं और जाकर मर लेते. उन्होंने इसपर कटारिया को माफी मांगने की नसीहत भी दी.
निगम चुनाव ये बोलीं चित्रा सरवारा
हरियाणा में जैसे ही निगम चुनाव की तारीख का ऐलान हुआ वैसे ही नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी. एचडीएफ नेता चित्रा सरवारा ने कहा कि एक दम से चुनाव की तारीख तय करना गलत है. उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से एक असमंजस था की कब ये तारीख तय होगी, लेकिन सरकार ने इतनी जल्दी तारीख तय करके केवल 11 दिन का ही समय चुनाव के लिए दिया है.
ये भी पढे़ं- केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया का विवादित बयान, बोले- किसानों को प्रदर्शन करना था तो कहीं और मर लेते
उन्होंने कहा की मेयर का चुनाव एक विधायक के बराबर होता है जिसमें उसको सारा शहर कवर करना पड़ता है. ये जो समय चुनाव के लिए दिया है काफी काम है. वहीं उन्होंने बीजेपी सरकार के बारे में भी कहा की उन्होंने अपनी तयारी पूरी कर रखी होगी. उन्होंने अपनी तयारी भी पूरी बताई. उन्होंने कहा की हमने तो सबसे पहले अपने मेयर पद के उमीदवार की घोषणा कर दी थी.