अंबाला: ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है. वीरेश शांडि्ल्य ने सीएम को ये सम्मान हरियाणा में गौरक्षा को लेकर 10 वर्ष की सजा और एक वर्ष के जुर्माने के कानून बनाने के लिए दिया है.
इस अवसर पर अंबाला शहर के दूसरी बार विधायक बने असीम गोयल और पंजाबी नेता एडवोकेट संदीप सचदेवा भी मौजूद रहे. वीरेश शांडिल्य ने स्मृति चिन्ह भेंट करने से पहले सीएम खट्टर को कहा कि ये हरियाणा की जनता के लिए और सनातन धर्म के लिए गर्व की बात है.
ये भी पढे़ं- किसान आंदोलन: पीएम मोदी के नाम इस बच्ची का संबोधन सुनकर बड़े-बड़े नेता रह जाएंगे दंग!
उन्होंने कहा कि मनोहर लाल पहले ऐसे मुख्यमंत्री बने हैं, जिन्होंने गौरक्षा, गौहत्या और गौ-तस्करी को लेकर सख्त कानून बनाते हुए 10 वर्ष की कैद और 1 लाख के जुर्माने का प्रावधान बनाया. वीरेश शांडिल्य ने कहा कि गौमाता में 84 करोड़ देवी-देवता बसते हैं. उन्होंने मनोहर लाल खट्टर को इस तरह का कानून बनाने पर संत मुख्यमंत्री भी बताया.