अंबाला: कैंट एरिया में मंगलवार देर शाम चीफ इंजीनियर अर्बन लोकल बॉडी बीआर भास्कर ने निर्माणाधीन कुछ कार्यों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में मुख्य तौर पर पुरानी मछली मार्केट के समीप बन रहे नाले, बैंक स्क्वाड की जगह, सदर बाजार चौक पर बने फव्वारे और मल्टी नेशनल पार्क का निरीक्षण किया.
अंबाला का सौंदर्यीकरण
इस निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां सामने आई जिसे ठीक करने को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए.चीफ इंजीनियर अर्बन लोकल बॉडी ने ये निरीक्षण अंबाला कैंट को सुंदर बनाने के लिए किया. कैंट एरिया को सुंदर बनाने के लिए सरकार भी प्रयासरत है.
अंबाला को सुंदर बनाने के लिए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी प्रयासरत हैं. अंबाला गृह मंत्री अनिल विज का कार्यक्षेत्र है. जिसकी वजह से मंत्री जी का प्रदेश के साथ-साथ अधिकतर फोकस अंबाला पर भी है. अंबाला को कैसे सुंदर बनाया जाए इसके लिए करोड़ों रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं.
कंस्ट्रक्शन साइट का निरीक्षण
इन विकास कार्यों की गुणवक्ता में किसी प्रकार की कोई कमी न हो इसके लिए इंजीनियर लगातार कंस्ट्रक्शन साइट का दौरा कर रहे हैं. इसलिए लोकल बॉडी के इंजीनियर बीआर भास्कर ने भी दौरा किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बीआर भास्कर ने कहा कि काम की गुणवत्ता की जांच के लिए मंत्री ने भेजा है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना वायरस : दिल्ली, तेलंगाना और राजस्थान में नए मामले, हैदराबाद में आपात बैठक
इसके साथ ही य भी अमल किया गया जो पार्किंग बनाई जा रही है, वहां फूड कोर्ट की व्यवस्था की जाए ताकि आने-जाने वाले लोगों को सुविधा मिल सके. इसके साथ ही नगर परिषद की आय भी बढ़ेगी.