अंबाला: शहर मार्किट कमेटी में एक बार फिर से विवाद देखने को मिल रहा है. बोर्ड के वाईस चेयरमैन भूषण अग्रवाल ने कमेटी में ही हो रही भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा सरकार पर अफसर शाही हावी हो चुकी है.
'हर जगह है भ्रष्टाचार'
भूषण अग्रवाल ने कहा कि अधिकारी उनकी और सरकार की ही नहीं सुनते तो लोगों की क्या सुनेंगे. उन्होंने कहा कि अनाज मंडी से लेकर सब्जी मंडी तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है और अफसरशाही नकारा हो चुकी है. सरकार की अनदेखी के कारण अधिकारी काम कम मस्ती ज्यादा करते है.
'हुए तंग, देंगे इस्तीफा'
भूषण अग्रवाल ने कहा कि इस बात को लेकर वे मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से भी शिकायत कर चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद कोई कर्रवाई नहीं हुई. वे सरकार की ही बात नहीं सुने जाने को लेकर तंग आ चुके है, जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है.