ETV Bharat / state

हरियाणा: बीजेपी विधायक असीम गोयल को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा - असीम गोयल अंबाला शहर से बीजेपी विधायक

अंबाला सिटी से बीजेपी विधायक असीम गोयल को जान से मारने की धमकी का पत्र (aseem goyal received death threats letter) मिला है. जिसके बाद से पुलिस ने विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी है.

death threats to aseem goyal
death threats to aseem goyal
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 1:08 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 1:29 PM IST

अंबाला: खबर है कि बीजेपी विधायक असीम गोयल को लशकर-ए-तैयबा आतंकी संगठन की तरफ से जान से मारने की धमकी का पत्र (aseem goyal received death threats letter) मिला है. जिसमें लिखा गया है कि अलगाववादी नेता यासीन मलिक और अब्दुल अहमद डार उर्फ बिट्ठा कराटे के आदेशानुसार बीजेपी विधायक असमी गोयल उनके राडार पर है. इस मामले में अंबाला पुलिस का कहना है कि बीजेपी विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ये पत्र बीजेपी विधायक को साधारण डाक से 16 अप्रैल को मिला. पत्र में मोहम्मद अली मुख्यान के हस्ताक्षर हैं. जिसमें उसने लिखा है कि बीजेपी विधायक को जमात-ए-उल विदा से एक दिन पहले यानी 27 अप्रैल को बम से उड़ा (death threats to aseem goyal) दिया जाएगा. पत्र के अनुसार ये धमकी यासीन मलिक और अब्दुल अहमद डार उर्फ बिट्ठा कराटे के आदेशनुसार दी गई है. वहीं इस मामलें में अंबाला पुलिस द्वारा विधायक के निजी सचिव की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

बीजेपी विधायक असीम गोयल को मिला जान से मारने की धमकी का पत्र

अंबाला के डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले विधायक असीम गोयल को डाक के माध्यम से धमकी भरा पत्र (aseem goyal received death threats letter in ambala) प्राप्त हुआ. हिंदी भाषा में लिखे पत्र पर कुछ नाम और पता लिखे हुए हैं. जिनको ट्रेस किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विधायक की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. फिलहाल अंबाला पुलिस ने धमकी भरे पत्र को सार्वजनिक नहीं किया है. पुलिस का दावा है कि जिसने भी ये काम किया है उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

अंबाला: खबर है कि बीजेपी विधायक असीम गोयल को लशकर-ए-तैयबा आतंकी संगठन की तरफ से जान से मारने की धमकी का पत्र (aseem goyal received death threats letter) मिला है. जिसमें लिखा गया है कि अलगाववादी नेता यासीन मलिक और अब्दुल अहमद डार उर्फ बिट्ठा कराटे के आदेशानुसार बीजेपी विधायक असमी गोयल उनके राडार पर है. इस मामले में अंबाला पुलिस का कहना है कि बीजेपी विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ये पत्र बीजेपी विधायक को साधारण डाक से 16 अप्रैल को मिला. पत्र में मोहम्मद अली मुख्यान के हस्ताक्षर हैं. जिसमें उसने लिखा है कि बीजेपी विधायक को जमात-ए-उल विदा से एक दिन पहले यानी 27 अप्रैल को बम से उड़ा (death threats to aseem goyal) दिया जाएगा. पत्र के अनुसार ये धमकी यासीन मलिक और अब्दुल अहमद डार उर्फ बिट्ठा कराटे के आदेशनुसार दी गई है. वहीं इस मामलें में अंबाला पुलिस द्वारा विधायक के निजी सचिव की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

बीजेपी विधायक असीम गोयल को मिला जान से मारने की धमकी का पत्र

अंबाला के डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले विधायक असीम गोयल को डाक के माध्यम से धमकी भरा पत्र (aseem goyal received death threats letter in ambala) प्राप्त हुआ. हिंदी भाषा में लिखे पत्र पर कुछ नाम और पता लिखे हुए हैं. जिनको ट्रेस किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विधायक की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. फिलहाल अंबाला पुलिस ने धमकी भरे पत्र को सार्वजनिक नहीं किया है. पुलिस का दावा है कि जिसने भी ये काम किया है उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 18, 2022, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.