ETV Bharat / state

अंबाला: राफेल आने की खुशी में ढोल की ताल पर जमकर नाचे बीजेपी विधायक - जमकर नाचे बीजेपी विधायक असीम गोयल अंबाला

लड़ाकू विमान राफेल के आगमन को लेकर अंबाला में बीजेपी विधायक असीम गोयल ने कार्यकर्ताओं के साथ डांस किया. असीम गोयल ढोल की थाप पर थिरकते नजर आए.

BJP MLA Aseem Goyal danced
BJP MLA Aseem Goyal danced
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 1:20 PM IST

अंबाला: लड़ाकू विमान राफेल के आगमन को लेकर जिले में खुशी का माहौल है. इस बीच अंबाला से बीजेपी विधायक असीम गोयल कार्यकर्ताओं के साथ ढोल की थाप पर थिरकते दिखे. उन्होंने पहले तो कार्यकर्ताओं को मिठाइयां बांटी और उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ डांस किया.

राफेल आने की खुशी में ढोल की ताल पर जमकर नाचे बीजेपी विधायक

बता दें कि राफेल के स्वागत के लिए अंबाला एयरबेस में वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया स्वयं वहां मौजूद रहेंगे. अंबाला में सुरक्षा के तहत एयर फोर्स स्टेशन के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके बाद यहां 4 से ज्यादा लोगों का एकत्र होना प्रतिबंधित हो गया है. एयरफोर्स स्टेशन के आस-पास किसी भी तरह की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी पर पूर्णत: रोक है. यहां तक कि मीडियाकर्मियों को भी फोटोग्राफी की इजाजत नहीं है.

अंबाला एयरबेस के 3 किमी के दायरे को प्रशासन ने नो ड्रोन जोन बना दिया है. यानी कि इस दायरे में कोई भी ड्रोन नहीं उड़ा सकेगा. प्रशासन ने इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. अंबाला में मौसम की गतिविधियों पर भी एयरफोर्स की नजर है. अगर अंबाला का मौसम खराब रहा तो भारतीय वायुसेना ने राफेल विमानों की लैंडिंग के लिए जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन को चुना है.

ये भी पढ़ें- लड़ाकू विमान राफेल के आगमन को लेकर अंबाला प्रशासन सतर्क, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर

मंगलवार को राफेल विमानों ने फ्रांस से उड़ान भरी थी, जिसके बाद एक बार हवा में ही उनकी फ्यूलिंग हुई. जिसके बाद पांचों लड़ाकू विमान UAE के अल दाफरा बेस पर रुके. बुधवार सुबह सभी विमानों ने यहां से उड़ान भरी, जिसके बाद दोपहर दो या तीन बजे तक वो भारत के अंबाला पहुंच सकते हैं.

अंबाला: लड़ाकू विमान राफेल के आगमन को लेकर जिले में खुशी का माहौल है. इस बीच अंबाला से बीजेपी विधायक असीम गोयल कार्यकर्ताओं के साथ ढोल की थाप पर थिरकते दिखे. उन्होंने पहले तो कार्यकर्ताओं को मिठाइयां बांटी और उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ डांस किया.

राफेल आने की खुशी में ढोल की ताल पर जमकर नाचे बीजेपी विधायक

बता दें कि राफेल के स्वागत के लिए अंबाला एयरबेस में वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया स्वयं वहां मौजूद रहेंगे. अंबाला में सुरक्षा के तहत एयर फोर्स स्टेशन के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके बाद यहां 4 से ज्यादा लोगों का एकत्र होना प्रतिबंधित हो गया है. एयरफोर्स स्टेशन के आस-पास किसी भी तरह की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी पर पूर्णत: रोक है. यहां तक कि मीडियाकर्मियों को भी फोटोग्राफी की इजाजत नहीं है.

अंबाला एयरबेस के 3 किमी के दायरे को प्रशासन ने नो ड्रोन जोन बना दिया है. यानी कि इस दायरे में कोई भी ड्रोन नहीं उड़ा सकेगा. प्रशासन ने इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. अंबाला में मौसम की गतिविधियों पर भी एयरफोर्स की नजर है. अगर अंबाला का मौसम खराब रहा तो भारतीय वायुसेना ने राफेल विमानों की लैंडिंग के लिए जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन को चुना है.

ये भी पढ़ें- लड़ाकू विमान राफेल के आगमन को लेकर अंबाला प्रशासन सतर्क, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर

मंगलवार को राफेल विमानों ने फ्रांस से उड़ान भरी थी, जिसके बाद एक बार हवा में ही उनकी फ्यूलिंग हुई. जिसके बाद पांचों लड़ाकू विमान UAE के अल दाफरा बेस पर रुके. बुधवार सुबह सभी विमानों ने यहां से उड़ान भरी, जिसके बाद दोपहर दो या तीन बजे तक वो भारत के अंबाला पहुंच सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.