अंबाला: अंबाला शहर से भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से असीम गोयल को मैदान में उतारा है. असीम गोयल ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. गोयल ने पहले एक जनसभा की उसके बाद रोड शो करते हुए नामांकन भरने पहुंचे. इस मौके पर असीम गोयल के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया, कैबिनेट मंत्री अनिल विज और सांसद हंसराज हंस मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- शाहाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल धंतौड़ी ने भरा नामांकन, जानें किन उम्मीदवारों से होगा मुकाबला
अनिल विज ने सिद्धू को बताया प्रो पाकिस्तानी
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस दौरान कांग्रेस को जमकर घेरा. उन्होंने कहा हरियाणा कांग्रेस के नेताओं द्वारा सिद्धू को प्रचार के लिए ना बुलाए जाने की बात सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियां प्रो-पाकिस्तानी हैं और सिद्धू भी प्रो पाकिस्तानी हैं, तो उनको प्रचार के लिए बुलाना चाहिए.
अशोक तंवर ने खुद कांग्रेस की सच्चाई बताई- हंसराज हंस
असीम गोयल का नामांकन करवाने पहुंचे दिल्ली से सांसद हंसराज हंस ने भी कांग्रेस की गुटबाजी पर निशान साधा. सांसद हंसराज हंस ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने सारा सच सभी को बताया और उनका ड्रामा सभी ने देखा भी. हंसराज हंस ने कहा कि अशोक तंवर ने खुद ही बता दिया की कांग्रेस में कितना भ्रष्टाचार है.
ये भी पढ़ें- प्रेमलता का नामांकन करवाने के बाद अनिल जैन ने दुष्यंत चौटाला को बताया घर फूंकने वाला बंदर
ये चुनाव जनता लड़ रही है- असीम गोयल
असीम गोयल ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि ये चुनाव अंबाला की जनता लड़ रही है. वो एक नुमाइंदा मात्र हैं. असीम गोयल ने कहा वो सीट जीतकर भाजपा की झोली में डालने का काम करेंगे. इस दौरान असीम गोयल ने भी कांग्रेस के अंदर चल रही गुटबाजी पर भी चुटकी ली.