अंबाला: बर्ड फ्लू का खतरा पूरे देश पर मंडरा रहा है. अभी तक बर्ड फ्लू की वजह से बहुत सारे पक्षियों की जान जा चुकी है. वहीं हरियाणा में भी बर्ड फ्लू का दस्तक हो चुका है. पंचकूला में 1.60 लाख मुर्गों को मारने के निर्देश दिए जा चुके हैं. मध्यप्रदेश में बीते दिनों मुर्गो की प्रसिद्ध प्रजाति कड़कनाथ बर्ड फ्लू की चपेट में आया है।
मध्य प्रदेश में मुर्गों की प्रसिद्ध प्रजाति कड़कनाथ में बर्ड फ्लू का संक्रमण पाए जाने के बाद अंबाला शहर में पशुपालन विभाग भी अलर्ट हो गया है. शनिवार को पशुपालन विभाग की टीम कड़कनाथ के फार्म में निरीक्षण किया और मुर्गों की जांच की. पशुपालन विभाग ने पाया कि अंबाला में अभी कड़कनाथ में किसी भी तरह का बर्ड फ्लू का कोई लक्षण नहीं है.
पशु पालन विभाग के डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि अंबाला में कड़कनाथ में किसी भी तरह का कोई बर्ड फ्लू का संक्रमण नहीं है. उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू को लेकर अंबाला पशु पालन विभाग पूरी तरह से जागरूक है.
ये भी पढ़ें: फरवरी के अंत में हो सकते हैं पंचायत चुनाव, सरकार ने निर्वाचन आयोग से की सिफारिश
वहीं कड़कनाथ फार्म के मालिक ने बताया कि बर्ड फ्लू का कोई भी मामला उनके फार्म में नहीं है. उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू के बचाव के लिए वो फार्म में पूरी तरह से सावधानियां बरत रहे हैं.