अंबाला: पंचकूला में लाखों मुर्गियों कि असामान्य मौत के बाद अब अंबाला जिला प्रशासन भी अलर्ट पर आ गया है. अंबाला पशुपालन विभाग ने 26 टीमों का गठन किया है. इन टीमों की नजर अंबाला के पोल्ट्री फार्म और प्रवासी पक्षियों की गतिविधियों पर बनी हुई है. हालांकि अभी तक अंबाला में किसी भी पक्षी या मुर्गी की असामान्य मौत का मामला सामने नहीं आया है. ना ही किसी में फ्लू के लक्षण मिले हैं.
नॉन वेज खाने वाले चिंतित
मुर्गियों और पक्षियों की असामान्य मौत के बाद से नॉन वेज खाने वाले चिंतित हैं. दरअसल, बर्ड फ्लू को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतियां हैं. इसको लेकर पशुपालन विभाग ने स्थिति स्पष्ट की है. विभाग का कहना है कि अगर किसी भी मांस को अच्छी तरह से पकाकर खाया जाए तो उसमें कोई समस्या नहीं है.
अंडे की डिमांड में आई गिरावट
बर्ड फ्लू की खबरों के बीच अफवाहों का बाजार भी गर्म हो चुका है और इसका सीधा असर अंडे की डिमांड पर पड़ रहा है. जहां सर्दी के मौसम में अंडे और चिकन की डिमांड काफी ज्यादा होती थी, वहीं अब लोगों ने अंडे का सेवन काफी कम कर दिया है. यही कारण है कि पोल्ट्री फार्म का व्यवसाय करने वाले लोग काफी परेशान हैं.
अलर्ट पर अंबाला प्रशासन
अंबाला जिले में 46 लाख से ज्यादा मुर्गियां पोल्ट्री फार्म्स में हैं. लेकिन अभी तक किसी भी पोल्ट्री फॉर्म से बर्ड फ्लू जैसा मामला सामने नहीं आया है. फिर भी अंबाला पशुपालन विभाग ने एहतियातन 26 टीमों का गठन कर दिया है और प्रवासी पक्षियों और मुर्गियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.