अंबाला: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत हरियाणा में दम तोड़ती नजर आ रही है. 23 जनवरी 2018 को शुरू हुई इस योजना के तहत अभी तक बहुत कम संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं. अंबाला जिले में इस योजना का लाभ उठाने वालों का आंकड़ा पचास फीसदी भी नहीं है.
अंबाला में आयुष्मान योजना का हाल
इस योजना के तहत योग्य माने जाने वाले परिवार गरीब परिवारों से आते हैं. इसलिए उनके अंदर जानकारी का भी अभाव होता है. अंबाला सिविल हॉस्पिटल के सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप की मानें तो योजना के प्रचार के लिए कई तरह के प्रयास किए गए. लेकिन लोग रजिस्ट्रेशन नहीं कराते.
ये भी पढे़ं- अतिक्रमण से सिकुड़ रहे कब्रिस्तान, अंतिम संस्कार के लिए जमीन रिजर्व करने की मांग
हालांकि प्रदेश में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनकी जिंदगी में ये योजना अच्छे दिन लेकर आई. मुफ्त इलाज होने से मरीज खुश हैं. हालांकि कुछ दवाइयां उन्हें अपने खर्जे पर बाहर से लेनी पड़ती हैं. हार्ट की समस्या से पीड़ित पानीपत की सीमा और कुली राम का भी अंबाला सिविल अस्पताल में इलाज हो रहा है. आयुष्मान कार्ड बना होने के चलते उनका इलाज भी मुफ्त में किया जा रहा है.
ये भी पढे़ं- फरीदाबाद में जरूरतमंदों को मिल रहा आयुष्मान भारत योजना का लाभ, इन अस्पतालों में हो रहा फ्री इलाज
महंगाई के इस दौर में गरीब और आम आदमी के लिए सेहत का बीमा बड़ी मदद साबित होता है. इसलिए जरूरी है कि सरकार जमीनी स्तर पर इस योजना का प्रचार करे. ताकि गरीब लोग इसके फायदे को समझ पाएं और उनकी गाढ़ी कमाई इलाज में खर्च ना हो.
ये भी पढे़ं- कुरुक्षेत्र में गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही आयुष्मान भारत योजना