अंबाला: अंबाला एयरबेस को बम से उड़ाने की धमकी के मामले को अंबाला पुलिस ने महज 48 घंटे में सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने अंबाला से ही धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद अंबाला पुलिस ने प्रेसवार्ता कर आरोपी के पकड़े जाने की पुष्टि की और इस बात का खुलासा किया कि आखिर क्यों इस व्यक्ति ने अंबाला एयरबेस को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.
आरोपी ने कबूलनामे में किया हैरान करने वाला खुलासा
विशाल नाम के इस युवक को पुलिस ने अंबाला के विजयरत्न चौक से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के बारे में अंबाला डीएसपी राम कुमार ने बताया कि ये युवक OLX पर ठगी का शिकार हो चुका है और जिन लोगों ने इसे ठगा था उन्होंने खुद को आर्मी से संबंधित बताया था.
प्रेमिका ने दिया धोखा तो खत पर लिख दिया उसका नाम
पुलिस के मुताबिक इस युवक ने धमकी भरे पत्र जिस महिला के नाम से लिखा था. दरअसल वो आरोपी की गर्लफ्रैंड थी. उसकी गर्लफ्रैंड ने उसे धोखा दिया जिसकी वजह से वो बदला लेना चाहता था. इस वजह से उसने महिला का नाम लिखा था. फिलहाल पुलिस आरोपी से धमकी भरे पत्र की असली कॉपी का पता लगा रही है. वहीं बाकी पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी में हैं.
ये भी पढ़िए: बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित करने वाली महिला के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई: सोनिया अग्रवाल