अंबालाः नगर निगम का करोड़ों का टैक्स न भरने वालों की अब खैर नहीं है. सूबे के कद्दावर मंत्री अनिल विज ने अब टैक्स न चुकाने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ने का ऐलान कर दिया है. जिसके तहत अब प्रदेश में टास्क फोर्स का गठन होगा जो सिर्फ और सिर्फ टैक्स संबंधित मामले देखेगी. वहीं टैक्स संबंधित पूरी डिटेल अनिल विज के डैशबोर्ड पर भी रहेगी जिसे अनिल विज खुद मॉनिटर करेंगे.
एक्शन मोड में अनिल विज
पहले खेल, स्वास्थ्य विभाग और अब पुलिस विभाग को सुधारने की कवायद में जुटे अनिल विज की निगाह अब अपने ही एक और विभाग यानी नगर निगमों और नगर पालिकाओं पर टिकी हुई है. नगर निगमों का करोड़ों रुपये का टैक्स न चुकाने वालों पर विज सख्ती दिखाने के मूड में हैं.
टास्क फोर्स का गठन
इसके लिए अनिल विज ने एक टास्क फोर्स गठित करने का भी ऐलान कर दिया है. इतना ही नहीं विज ने ये सारा रिकॉर्ड अपने डैशबोर्ड पर भी रखने की बात कही है. जिससे पूरे प्रदेशभर में टैक्स न भरने वालों की सूची अब महज एक क्लिक से अनिल विज के सामने होगी.
ये भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, 3100 रुपये से ज्यादा करेंगे बुजुर्गों की पेंशन
'टैक्स ना भरने पर सील होंगे घर'
अंबाला नगर निगम को लगभग 37 करोड़ 97 लाख रुपये का टैक्स जनता से वसूलना है. मंत्री अनिल विज के आदेशों की भनक लगते ही अधिकारी भी अब टैक्स संबंधित रजिस्टर खंगालने में जुट गए हैं. निगम ने शहर के टैक्स ना भरने वाले टॉप 100 को नोटिस जारी किए हुए हैं.
मंत्री के साथ-साथ अंबाला नगर निगम भी अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई का मन बना चुका है. मामले को लेकर नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि जो लोग नोटिस दिए जाने के बावजूद भी टैक्स नहीं दे रहे उनकी बिल्डिंग्स को सील कर दिया जाएगा.