अंबाला: देश में किसानों के मुद्दे पर जारी सियासत चरम पर है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर किसानों की अनदेखी के आरोप लगाए हैं और कहा है कि इस अनदेखी के भयानक परिणाम सामने आ रहे हैं. सुरजेवाला के इसी बयान पर गब्बर कहे जाने वाले सूबे के गृह मंत्री अनिल विज ने अपने चिर परिचित अंदाज में पलटवार किया है.
विज ने सुरजेवाला को निशाने पर लेते हुए कहा कि शायद सुरजेवाला सही ढंग से खबरें नहीं पढ़ते हैं, क्योंकि किसानों ने खुद अक्टूबर तक का समय दिया है. उन्होंने सुरजेवाला को नसीहत दी कि वे सभी अखबारों को ठीक से पढ़ें.
अनिल विज ने कहा कि सरकार ने बातचीत का टेबल हटाया नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार से बातचीत के दरवाजे किसानों के लिए हमेशा खुले हैं. विज ने कहा कि चाहे केंद्रीय कृषि मंत्री हों या पीएम मोदी, सभी किसानों से बातचीत या चर्चा करने के लिए तैयार है.
किसान आंदोलन को लेकर अनिल विज ने किसान नेता राकेश टिकैत पर तीखा हमला बोला है. विज ने कहा कि राकेश टिकैत के अपने ही लोग बात नहीं मानते हैं. विज ने कहा कि उनके नेताओं के बीच ही काफी मतभेद है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में खाप पंचायत का फैसला, 1 मार्च से 100 रुपये लीटर बिकेगा दूध, लगाए 6 नए टैक्स
बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत इन दिनों अलग अलग राज्यों में महापंचायतें कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसानों को दिल्ली पहुंचे के लिए कह रहे हैं. उन्होंने कहा था कि ये आंदोलन लंबा यानी अक्टूबर तक चलेगा उनके इस बयान को किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने सिरे से नकार दिया था. इस बीच मंच पर किसान नेताओं के बीच मतभेद देखने को मिले थे. इसी को लेकर विज ने कहा कि राकेश टिकैत के उनके ही नेता बात नहीं मानते