ETV Bharat / state

अनिल विज बोले- पंजाब की पराली पर गला फाड़कर बोलते थे केजरीवाल, अब क्यों बयान नहीं दे रहे

author img

By

Published : Oct 21, 2022, 5:13 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 6:36 PM IST

पंजाब में पराली जलाने के मामले बढ़ने पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार पर हमला बोला है. अनिल विज ने आप सुप्रीमो केजरीवाल (Anil Vij Statement on Kejriwal) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केजरीवाल जी कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं

केजरीवाल पर अनिल विज का बयान
केजरीवाल पर अनिल विज का बयान

अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल इतना गला फाड़ फाड़कर चीखते थे, चिल्लाते थे कि पंजाब से पराली (Anil Vij Statement on Stubble Burning) का सारा प्रदूषण दिल्ली आ रहा है लेकिन इस बार एक भी बयान उन्होंने नहीं दिया. उनकी जबान लगता है सूख गई है. जो उनका महाज्ञान था उसके ऊपर कार्रवाई करते भी नहीं दिख रहे हैं. अनिल विज ने कहा कि आज पंजाब में आपकी सरकार है तो पराली जलाने के मामले में कार्रवाई क्यों नहीं करते. ये तो करते कुछ हैं और कहते कुछ हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सालों में पराली जलाने के मामले में हरियाणा का योगदान 15 से 20 फीसदी होता है जबकि पंजाब (Stubble Burning Cases in Punjab) का वह 80 से 85 फीसदी. एक्सपर्ट कहते हैं कि इसलिए इस संबंध में काम करने की जरूरत है. कई किसान इसमें बहुत ही शानदार तरीके से कार्य भी कर रहे हैं. सरकार भी लगातार इस दिशा में कार्य कर रही है चाहे वह बिजली को लेकर हो या फिर पराली के द्वारा निर्मित किए जाने वाले उत्पाद को लेकर हो. सरकारी जहां किसानों को प्रोत्साहन राशि दे रही है तो वहीं मशीनरी भी उपलब्ध कराने में जुटी हुई है. इसका असर हरियाणा में काफी देखने को मिला है.

अनिल विज बोले- पंजाब की पराली पर गला फाड़कर बोलते थे केजरीवाल, अब क्यों बयान नहीं दे रहे

वहीं पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल के गीता में जिहाद होने के बयान पर भी अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी. विज ने कहा कि पाटिल जी ने पता नहीं कौन सी गीता पढ़ ली. ये तो मशहूर हैं चीजें गढ़ने के लिए. गीता में तो इंसान को परमात्मा से मिलने का मार्ग दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें- प्रो. रविंद्र खैवाल से बातचीत: पराली जलाने के मामले पंजाब में सबसे ज्यादा, पाकिस्तान की पराली भी भारत में प्रदूषण के लिए हो सकती है जिम्मेदार

अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल इतना गला फाड़ फाड़कर चीखते थे, चिल्लाते थे कि पंजाब से पराली (Anil Vij Statement on Stubble Burning) का सारा प्रदूषण दिल्ली आ रहा है लेकिन इस बार एक भी बयान उन्होंने नहीं दिया. उनकी जबान लगता है सूख गई है. जो उनका महाज्ञान था उसके ऊपर कार्रवाई करते भी नहीं दिख रहे हैं. अनिल विज ने कहा कि आज पंजाब में आपकी सरकार है तो पराली जलाने के मामले में कार्रवाई क्यों नहीं करते. ये तो करते कुछ हैं और कहते कुछ हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सालों में पराली जलाने के मामले में हरियाणा का योगदान 15 से 20 फीसदी होता है जबकि पंजाब (Stubble Burning Cases in Punjab) का वह 80 से 85 फीसदी. एक्सपर्ट कहते हैं कि इसलिए इस संबंध में काम करने की जरूरत है. कई किसान इसमें बहुत ही शानदार तरीके से कार्य भी कर रहे हैं. सरकार भी लगातार इस दिशा में कार्य कर रही है चाहे वह बिजली को लेकर हो या फिर पराली के द्वारा निर्मित किए जाने वाले उत्पाद को लेकर हो. सरकारी जहां किसानों को प्रोत्साहन राशि दे रही है तो वहीं मशीनरी भी उपलब्ध कराने में जुटी हुई है. इसका असर हरियाणा में काफी देखने को मिला है.

अनिल विज बोले- पंजाब की पराली पर गला फाड़कर बोलते थे केजरीवाल, अब क्यों बयान नहीं दे रहे

वहीं पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल के गीता में जिहाद होने के बयान पर भी अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी. विज ने कहा कि पाटिल जी ने पता नहीं कौन सी गीता पढ़ ली. ये तो मशहूर हैं चीजें गढ़ने के लिए. गीता में तो इंसान को परमात्मा से मिलने का मार्ग दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें- प्रो. रविंद्र खैवाल से बातचीत: पराली जलाने के मामले पंजाब में सबसे ज्यादा, पाकिस्तान की पराली भी भारत में प्रदूषण के लिए हो सकती है जिम्मेदार

Last Updated : Oct 21, 2022, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.