अंबाला: कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में लापरवाही बरतने वाली SRL लैब पर अब कार्रवाई तय है. इस पर गुरूग्राम और अंबाला के सिविल सर्जन ने अपनी जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी है. जिसके बाद SRL लैब से हुए एमओयू पर स्वास्थ्य विभाग ने अध्ययन शुरू कर दिया है.
कोरोना टेस्ट के दौरान SRL लैब ने कई कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव बता दी थी, जबकि अगले दिन ही सरकार लैब से संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. मामले में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जांच के आदेश दिए थे.
अब अंबाला और गुरूग्राम के सिविल सर्जन ने अपनी-अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी है. पहले अंबाला और गुरूग्राम में इस तरह की लापरवाही हुई थी. इसके बाद हरियाणा के और भी कई जिलों में गड़बड़ी पाई गई थी, जिसके बाद इसकी जांच पीजीआई रोहतक को सौंप दी गई थी.
पढ़ें-प्रदेश में कल से दौड़ेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें, ऑनलाइन होगी टिकटों की बुकिंग
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मामले को लेकर कहा कि कोरोना की रिपोर्ट गलत देना बहुत बड़ी लापरवाही है, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है वो कोई भी कदम उठा सकता है. इसकी जांच पूरी हो चुकी है. हम एसआरएल लैब के साथ हुए एमओयू का अध्ययन करेंगे और आईसीएमआर को भी कार्रवाई के लिए लिखेंगे.