अंबाला: हरियाणा की राजनीति के गब्बर अनिल विज गृह मंत्री क्या बने? सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस की शिकायतों का अंबार विज के दरबार में पहुंचने लगा है. प्रदेश भर से लोग विज के अंबाला स्तिथ उनके निवास पर सुबह ही से इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं. लोगों को उम्मीद है कि विज उनकी शिकायत सुनेंगे और उनको न्याय दिलवाएंगे.
विज का मेल बॉक्स फुल
जब से अनिल विज ने पानीपत थाने में छापेमारी कर कार्रवाई की है, तब से लोगों में न्याय मिलने की उम्मीद जागी है. लगातार मिल रही शिकायतों से अनिल विज का मेल बॉक्स भी भर गया है. वहीं अनिल विज भी लोगों से मिलकर उनको उनका काम हो जाने का भरोसा दिला रहे हैं..
भ्रष्टाचार पर नकेल
अनिल विज ने माना की उन्हें प्रदेश भर से पुलिस की शिकायतें मिल रही है और वह जल्द ही सभी का निवारण करेंगे. अंत में विज ने विभाग में पनप रहे भ्रष्टाराचार पर फिर गब्बर स्टाइल में डायलॉग मारा कि "मैं इसका पूरी तरह शुद्धि करण कर दूंगा"
ये भी पढे़ं:-गृह विभाग की बैठक के बाद अनिल विज का बयान, हरियाणा में CID सीरियल की तर्ज पर बनेंगे थाने
लोगों को विज से उम्मीद
लोगों को विज से उम्मीद है कि विज उनकी शिकायत सुनेंगे और उन्हें न्याय दिलवाएंगे. विज के पास न्याय की गुहार लेकर पहुंचने वाले लोगों में अधिकतर लोग पुलिस से न्याय न मिलने के कारण प्रताड़ित हैं. लिहाजा विज के गृह मंत्री बनने के बाद लोगों को विश्वास है कि गब्बर स्टाइल में बिना किसी तारीख, बिना किसी विलंब के उन्हें इन्साफ देंगे.