ETV Bharat / state

पुलिस से निराश लोगों को 'गब्बर' से आस, विज के आवास पर लगा फरियादियों का तांता - home minister haryana

हरियाणा की राजनीति के गब्बर गृह मंत्री अनिल विज का मेल बॉक्स यानी ईमेल आईडी का इनबॉक्स भर गया है, क्यूंकि प्रदेश भर से अनिल विज को पुलिस के खिलाफ इतनी शिकायते आ रहीं हैं, जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.

anil vij receiving excessive police complaints
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 1:06 PM IST

अंबाला: हरियाणा की राजनीति के गब्बर अनिल विज गृह मंत्री क्या बने? सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस की शिकायतों का अंबार विज के दरबार में पहुंचने लगा है. प्रदेश भर से लोग विज के अंबाला स्तिथ उनके निवास पर सुबह ही से इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं. लोगों को उम्मीद है कि विज उनकी शिकायत सुनेंगे और उनको न्याय दिलवाएंगे.

विज का मेल बॉक्स फुल
जब से अनिल विज ने पानीपत थाने में छापेमारी कर कार्रवाई की है, तब से लोगों में न्याय मिलने की उम्मीद जागी है. लगातार मिल रही शिकायतों से अनिल विज का मेल बॉक्स भी भर गया है. वहीं अनिल विज भी लोगों से मिलकर उनको उनका काम हो जाने का भरोसा दिला रहे हैं..

पुलिस से निराश लोगों को 'गब्बर' से आस, अनिल विज के आवास पर फरियादियों का तांता

भ्रष्टाचार पर नकेल
अनिल विज ने माना की उन्हें प्रदेश भर से पुलिस की शिकायतें मिल रही है और वह जल्द ही सभी का निवारण करेंगे. अंत में विज ने विभाग में पनप रहे भ्रष्टाराचार पर फिर गब्बर स्टाइल में डायलॉग मारा कि "मैं इसका पूरी तरह शुद्धि करण कर दूंगा"

ये भी पढे़ं:-गृह विभाग की बैठक के बाद अनिल विज का बयान, हरियाणा में CID सीरियल की तर्ज पर बनेंगे थाने

लोगों को विज से उम्मीद
लोगों को विज से उम्मीद है कि विज उनकी शिकायत सुनेंगे और उन्हें न्याय दिलवाएंगे. विज के पास न्याय की गुहार लेकर पहुंचने वाले लोगों में अधिकतर लोग पुलिस से न्याय न मिलने के कारण प्रताड़ित हैं. लिहाजा विज के गृह मंत्री बनने के बाद लोगों को विश्वास है कि गब्बर स्टाइल में बिना किसी तारीख, बिना किसी विलंब के उन्हें इन्साफ देंगे.

अंबाला: हरियाणा की राजनीति के गब्बर अनिल विज गृह मंत्री क्या बने? सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस की शिकायतों का अंबार विज के दरबार में पहुंचने लगा है. प्रदेश भर से लोग विज के अंबाला स्तिथ उनके निवास पर सुबह ही से इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं. लोगों को उम्मीद है कि विज उनकी शिकायत सुनेंगे और उनको न्याय दिलवाएंगे.

विज का मेल बॉक्स फुल
जब से अनिल विज ने पानीपत थाने में छापेमारी कर कार्रवाई की है, तब से लोगों में न्याय मिलने की उम्मीद जागी है. लगातार मिल रही शिकायतों से अनिल विज का मेल बॉक्स भी भर गया है. वहीं अनिल विज भी लोगों से मिलकर उनको उनका काम हो जाने का भरोसा दिला रहे हैं..

पुलिस से निराश लोगों को 'गब्बर' से आस, अनिल विज के आवास पर फरियादियों का तांता

भ्रष्टाचार पर नकेल
अनिल विज ने माना की उन्हें प्रदेश भर से पुलिस की शिकायतें मिल रही है और वह जल्द ही सभी का निवारण करेंगे. अंत में विज ने विभाग में पनप रहे भ्रष्टाराचार पर फिर गब्बर स्टाइल में डायलॉग मारा कि "मैं इसका पूरी तरह शुद्धि करण कर दूंगा"

ये भी पढे़ं:-गृह विभाग की बैठक के बाद अनिल विज का बयान, हरियाणा में CID सीरियल की तर्ज पर बनेंगे थाने

लोगों को विज से उम्मीद
लोगों को विज से उम्मीद है कि विज उनकी शिकायत सुनेंगे और उन्हें न्याय दिलवाएंगे. विज के पास न्याय की गुहार लेकर पहुंचने वाले लोगों में अधिकतर लोग पुलिस से न्याय न मिलने के कारण प्रताड़ित हैं. लिहाजा विज के गृह मंत्री बनने के बाद लोगों को विश्वास है कि गब्बर स्टाइल में बिना किसी तारीख, बिना किसी विलंब के उन्हें इन्साफ देंगे.

Intro:हरियाणा की राजनीति के गब्बर अनिल विज का मेल बॉक्स यानी ईमेल आईडी का इनबॉक्स भर गया है क्यूंकि , प्रदेश भर से अनिल विज को पुलिस के खिलाफ इतनी शिकायते आ रहीं है जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता , और यह सब हम नहीं कह रहे बल्कि विज के घर के बाहर लाइन में लगे लोगों की तस्वीरें और खुद प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज कह रहे हैं।Body:हरियाणा की राजनीति के गब्बर यानी अनिल विज गृह मंत्री क्या बने , सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस की शिकायतों का अंबार विज के दरबार में पहुँचने लगा। प्रदेश भर से लोग विज के अंबाला स्तिथ उनके निवास पर सुबह ही इस आस से इकठा होने शुरू हो जाते हैं की विज उनकी शिकायत सुनेंगे और उन्हें न्याय दिलवाएंगे। विज के पास न्याय की गुहार ले कर पहुँचने वाले लोगों में अधिकतर लोग पुलिस से न्याय न मिलने के कारण प्रताड़ित हैं लिहाजा विज के गृह मंत्री बनने के बाद उन्हें आस है की विज उनकी सुनेंगे और गब्बर स्टाइल में बिना किसी तारीख , बिना किसी विलंब के उन्हें इन्साफ देंगे।

बाईट 1 से 3 - विज से मिलने आये लोग

वीओ - विज का गृह मंत्री बनना , मंत्री बनने के तीसरे ही दिन पानीपत थाने में छापा मारना यह सब उन लोगों के लिये आस की किरण बन का सामने आया है जिनकी पुलिस सुनवाई नहीं कर रही। लोग अपनी शिकायते ले कर विज के घर आ रहे हैं , उन्हें मेल कर के अपनी समस्याओं से अवगत करवा रहे हैं। हरियाणा के हर कोने से आ रही शिकायतों के कारण विज का मेल बॉक्स भी भर चुका है। हमने इस सब को लेकर अनिल विज से बात की तो उन्होंने माना की उन्हें प्रदेश भर से पुलिस की शिकायतों की भरमार आ रही है और वह जल्द ही सभी का निवारण करेंगे। अंत में विज ने विभाग में पनप रहे करप्शन पर फिर गब्बर स्टाइल में डायलॉग मार की " मैं इसका पूरी तरह शुद्धि कारन कर दूंगा "

बाईट 04 - अनिल विज - गृह मंत्री
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.