अंबाला: टोहाना में मंगलवार को जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली (Devender singh Babli) के कार्यक्रम में किसानों द्वारा किए गए विरोध पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. अनिल विज ने कहा कि जो भी टोहाना में हुए वो गलत था और अब इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि, जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली मंगलवार को टोहाना के नागरिक अस्पताल जा रहे थे. जैसे ही किसानों को विधायक देवेंद्र बबली की नागरिक अस्पताल आने की सूचना मिली सैकड़ों की संख्या में किसान अस्पताल के बाहर पहुंच गए और विधायक का विरोध करने लगे. इस दौरान एक किसान ने विधायक की गाड़ी का शीशा तक फोड़ दिया. जिसके बाद जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली और किसानों के बीच गाली-गलौच वाली स्थिति बन गई थी.
ये भी पढ़ें- Farmers Protest: किसानों ने JJP विधायक देवेंद्र बबली की गाड़ी का शीशा तोड़ा, निजी सचिव घायल
अनिल विज ने देवेंद्र बबली मामले में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह का विरोध बर्दाश्त नहीं होगा. विज ने कहा कि किसानों को आंदोलन करना है तो करें, काले झंडे-बैनर दिखाएं, लेकिन 200 मीटर दूर से. देवेंद्र बबली के जोरदार विरोध को लेकर विज काफी सख्त नजर आए और सख्त लहजे में उन्होंने कहा कि आप किसी को कार्यक्रम में ना जाने दें, घर ना जाने दें, किसी को अस्पताल में रोगियों का हाल जानने ना जाने दें, आखिर ये कैसा आंदोलन है.
उन्होंने कहा कि बीते रोज हुए प्रकरण की एक-एक बात एफआईआर में दर्ज है और इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. विज ने आज कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि कानून किसी को हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा.
वहीं राज्य में लगे लॉकडाउन को लेकर विज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर लोग लापरवाह हुए और स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों को नजरअंदाज किया तो दी गई ढील भी वापस ली जा सकती है. विज ने कहा कि हरियाणा में आने वाले दिनों में अनलॉक बढ़ाना या कम करना ये अब लोगों के हाथ में है क्योंकि लोग अगर नियमों की पालना करेंगे तो केस नहीं बढ़ेंगे, लेकिन अगर पालन नहीं किया गया तो केस बढ़ेंगे. ऐसे में अगर केस बढ़ गए तो दी गई सुविधाओं को वापस लेने पर भी विचार करना पड़ेगा.
ये भी पढे़ं- किसानों को गाली देने पर जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली की सफाई, बोले- मैं भी आम आदमी हूं