अंबाला: हरियाणा में ओमीक्रोन और कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने चिंता जाहिर की है. अनिल विज ने कहा कि ओमीक्रोन और कोरोना संक्रमण की रफ्तार चिंता का विषय है. ऐसे में सख्तियां बढ़ानी ही पड़ेंगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए आज मुख्यमंत्री आवास पर एक उच्च स्तरीय मीटिंग बुलाई गई है. जिसमें पाबंदियां बढ़ाने पर फैसले किए जाएंगे.
वहीं हरियाणा में आज 1 जनवरी से वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य हैं. जिन लोगों ने अभी तक दोनों डोज नहीं लगवाई उनकी सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री बैन की जाएगी. किस तरह से इस नियम को सरकार लागू करेगी इसकी जानकारी भी स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी. विज ने बताया कि उन्होंने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर को यह आदेश दे दिए हैं कि टीमें गठित कर सभी संस्थानों को चैक करे और जहां कहीं भी वैक्सीनेशन की तारीख ड्यू होने पर भी टीकाकरण न करवाने वाले मिलें उस संस्थान के संचालक पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाए. विज ने बताया कि जिनकी टीकाकरण की तारीख अभी ड्यू नहीं है उन पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: ओमीक्रोन के 26 नए मामलों के साथ मिले 428 मरीज, एक्टिव केस हुए 1417
बता दें कि, हरियाणा में कोरोना मरीजों (Haryana Corona Update) की संख्या एक बार फिर से बढ़ रही है. वहीं हर रोज ओमीक्रोन वेरिएंट के केस (omicron case in haryana) भी बड़ी संख्या में मिल रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेशभर से 428 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 1417 हो गई है. शुक्रवार को हरियाणा के 19 जिलों से नए केस मिले हैं. वहीं प्रदेश में 26 नए ओमीक्रोन के मामले मिले हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP