अंबाला: हरियाणा में एक बार फिर लॉकडाउन लग सकता है. इस बात के संकेत प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने दिए हैं. अंबाला में मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश के हित में उनको जो भी फैसला लेना पड़ेगा वो लेंगे. साथ ही विज ने कहा कि अगर प्रदेश के हित में अगर सड़क जाम करनी पड़ी तो सरकार वो भी करने को तैयार है.
विज ने कहा कि हमारा रिकवरी रेट 75 प्रतिशत है. जो अन्य राज्यों की तुलना में काफी अच्छा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जितने भी कोरोना केस आ रहे हैं, हमारी प्राथमिकता उनको ठीक करने की है. इसके लिए हमारे पास उचित स्थान, डॉक्टर्स और दवाएं भी है. जो हमारे प्रदेश के हित में है.
दिल्ली से सटे रास्ते हो सकते हैं सील
साथ ही विज ने कहा कि प्रदेश में जो कोरोना के केस बढ़ रहे हैं वो दिल्ली से सटे जिलों में बढ़ रहे हैं. प्रदेश में 80 प्रतिशत कोरोना केस दिल्ली से सटे जिलों के हैं. अगर आवश्यकता हुई तो हम दिल्ली से सटे रास्तों को भी जाम करे दें. उनकी प्राथमिकता राज्य की जनता की सुरक्षा है.
ये भी पढ़ें:-हाई कोर्ट ने अवमानना मामले में हरियाणा की मुख्य सचिव और डीजीपी को भेजा नोटिस