अंबाला: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट में करोड़ों की लागत से तैयार विकास कार्यों का शिलान्यास किया. उन्होंने सिख समुदाय के लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए ऐतिहासिक गुरुद्वारा मर्दो साहिब जाने के लिए एक नई सड़क का निर्माण किया.
मंगलवार को अंबाला कैंट में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने करोड़ों रुपये की लागत से तैयार होने वाले आधा दर्जन विकास कार्यों का शिल्यान्यास किया. दो करोड़ सताइस लाख की लागत से बनाई जाने वाली सड़क सिख संगतों के लिए बड़ा तोहफा है.
पहले गुरुद्वारा साहिब जाने के लिए पहले संगत को 12 किलोमीटर लंबा सफर तय कर के जाना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें यह शार्टकट रास्ता मिल जाएगा. वहीं सिख संगत का कहना है कि इसका बरसों से इंतजार था.
विकास कार्यों के शिल्यान्यास की श्रृंखला में अनिल विज ने शाहपुर में 11 लाख 80 हजार और 21 लाख 50 हजार की लागत से दो धर्मशालाओं का उद्घाटन किया. इसके बाद विज अंबाला कैंट के आनंद नगर और डिफेंस एनक्लेव पहुंचे. जहां उन्होंने कुल 84 लाख की लागत से कई सड़कों और नालियों का शिलान्यास किया. इसके अलावा भी उन्होंने कई जगह उद्घाटन किए.