ETV Bharat / state

अनिल विज की अजीबो-गरीब मांग, 'नामांकन फॉर्म में हो 'मैं भी चौकीदार' का कॉलम' - manohar lal

देश में इस समय चौकीदार शब्द सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है. चाहे वो काग्रेंस हो या बीजेपी दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे को सही साबित करने में लगी हैं.अब इसको लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज का अजीबो-गरीब बयान सामने आया है.

अनिल विज, कैबिनेट मंत्री, हरियाणा
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 8:37 PM IST

Updated : Mar 20, 2019, 9:01 PM IST

अंबाला: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने नाम के आगे चौकीदार लिखने के बाद से ही, भाजपा चौकीदार शब्द को अपना चुनावी एजेंडा बना कर चल रही है. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तो चुनाव आयोग से इसके लिए अनोखी मांग कर डाली.

कैबिनेट मंत्री अनिव विज ने कहा कि चुनाव आयोग नॉमिनेशन फार्म में 'मैं भी चौकीदार' का कालम रखे. विज ने तर्क दिया कि चाहे लोकसभा हो, राज्य सभा हो, विधानसभा हो या फिर निगम या सरपंच के चुनाव इनके नुमाइंदों का मुख्य काम चौकीदारी करना ही है.

अनिल विज ने बिना नाम लिए विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा की जो खुद को चौकीदार नहीं कहलवाना चाहता उसे चुनने का भी अधिकार नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता का प्रतिनिधि चौकीदार ही होता है.

वहीं अनिल के इस बयान पर सांसद राजकुमार सैनी पलटवार करते हुए कहा कि जब गुंडागर्दी, आगजनी , लूटमार हो रही थी, तब ये चौकीदार कहां थे. सैनी ने कहा कि चौकीदार का काम माल लूटने से रोकना होता है.

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने चुनाव आयोग से अजीबो-गरीब मांग की है.

अंबाला: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने नाम के आगे चौकीदार लिखने के बाद से ही, भाजपा चौकीदार शब्द को अपना चुनावी एजेंडा बना कर चल रही है. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तो चुनाव आयोग से इसके लिए अनोखी मांग कर डाली.

कैबिनेट मंत्री अनिव विज ने कहा कि चुनाव आयोग नॉमिनेशन फार्म में 'मैं भी चौकीदार' का कालम रखे. विज ने तर्क दिया कि चाहे लोकसभा हो, राज्य सभा हो, विधानसभा हो या फिर निगम या सरपंच के चुनाव इनके नुमाइंदों का मुख्य काम चौकीदारी करना ही है.

अनिल विज ने बिना नाम लिए विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा की जो खुद को चौकीदार नहीं कहलवाना चाहता उसे चुनने का भी अधिकार नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता का प्रतिनिधि चौकीदार ही होता है.

वहीं अनिल के इस बयान पर सांसद राजकुमार सैनी पलटवार करते हुए कहा कि जब गुंडागर्दी, आगजनी , लूटमार हो रही थी, तब ये चौकीदार कहां थे. सैनी ने कहा कि चौकीदार का काम माल लूटने से रोकना होता है.

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने चुनाव आयोग से अजीबो-गरीब मांग की है.


Download link 
https://we.tl/t-m20wBMwnWq  

एंकर :--  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने नाम के आगे चौकीदार लिखने के बाद से ही , भाजपा चौकीदार शब्द को अपना चुनावी एजेंडा बना कर चल रही है।  हरियाणा के केबिनेट मंत्री अनिल विज ने तो चुनाव आयोग से इसके लिए अनोखी मांग कर डाली। विज ने कहा कि चुनाव आयोग  नॉमिनेशन फार्म में  मैं भी चौकीदार का कालम रखे।  विज ने तर्क दिया की  , चाहे लोक सभा हो ,  राज्य सभा हो , विधानसभा हो या फिर निगम या सरपंच के चुनाव , इनके नुमाइंदों का  मुख्य काम चौकीदारी करना ही है। विज ने बिना नाम  लिए विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा की जो खुद को चौकीदार नही कहलवाना चाहता उसे चुनने का भी अधिकार नहीं होना चाहिए । जनता का प्रतिनिधि चौकीदार ही होता है । 

बाईट :-- अनिल विज - केबिनेट मंत्री। 

वीओ :-- अनिल विज के ब्यान पर बीजेपी के बागी सांसद राजकुमार सैनी ने कहा जब गुंडागर्दी 
, आगजनी , लूटमार हो रही थी तब यह चोकीदार कहाँ थे। सैनी ने कहा चोकीदार का काम माल लूटने से रोकना होता है। 

बाईट :-- राज कुमार सैनी - सांसद। 

Last Updated : Mar 20, 2019, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.