अंबाला: राजस्थान के जयपुर में रविवार को कांग्रेस ने महंगाई हटाओ राष्ट्रीय रैली (Congress mehangai hatao Rally) की. इस रैली में राहुल गांधी काफी आक्रामक दिखाई दिए. उन्होंने हिंदू और हिंदुत्ववादी शब्दों को टारगेट करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि दो शब्दों का एक मतलब नहीं हाे सकता. हर शब्द का अलग मतलब होता है. देश की राजनीति में आज दो शब्दों के मतलब अलग हैं. एक शब्द हिंदू दूसरा शब्द (Rahul Gandhi Satement On Hindutva) हिंदुत्ववादी. अब राहुल गांधी के इसी बयान को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने उन पर जोरदार पलटवार किया है.
अनिल विज ने राहुल गांधी द्वारा मोदी सरकार पर किए हमले को लेकर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने राहुल का बिना नाम लिए हुए हुए लिखा - जो हिन्दू होकर भी हिंदुत्ववादी नहीं है वह नकली हिन्दू है. बता दें कि रविवार को राहुल गांधी राहुल ने राहुल गांधी भी आज की रैली में मोदी सरकार पर जमकर बरसे. हालांकि महंगाई के विरोध में हुई इस रैली में राहुल गांधी हिंदू और हिंदुत्ववादी के अंतर को लेकर बोले. राहुल गांधी ने कहा किमैं हिंदू हूं लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं हूं, हिंदू को सत्य चाहिए और हिंदुत्ववादी को सत्ता.
उन्होंने कहा कि हिंदू और हिंदुत्ववादी में फर्क होता है. हिंदू सत्य को ढूंढता है. मर जाए, कट जाए, फिर भी हिंदू सच को ढूंढता है. उसका रास्ता सत्य रहा. पूरी जिंदगी वो सच को ढूंढने में निकाल देता है. जबकि हिंदुत्ववादी पूरी जिंदगी सत्ता को ढूंढने और सत्ता पाने में निकाल देता है. वह सत्ता के लिए किसी को भी मार देगा. हिंदू का रास्ता सत्याग्रह होता है और हिंदुत्ववादी का रास्ता सत्ताग्रह होता है.
राहुल गांधी ने उदाहरण देकर कहा कि महात्मा गांधी हिंदू थे और नाथूराम गोडसे हिंदुत्ववादी थे. उन्होंने कहा कि हिंदुत्ववादी को केवल सत्ता चाहिए, चाहे इसके लिए किसी को मारना या काटना ही क्यों ना पड़े. जबकि हिंदू को सत्य चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में महंगाई बढ़ाने का काम हिंदुत्ववादियों ने किया है. देश में 7 साल से हिंदुत्ववादी सरकार का ही राज है. जिन्हें एक बार फिर बाहर निकाल कर देश में हिंदुओं का राज लाना है. राहुल ने अपने भाषण ने हिंदू, हिन्दुस्तान, हिंदुत्ववादी, रामायण, गीता, उपनिषद और सत्य की लड़ाई जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने सीडीएस बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि
सिर्फ अडानी-अंबानी दिखाई देते हैं
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देश 4-5 पूंजीपति चला रहे हैं. एयरपोर्ट, पोर्ट, कोल माइंस, टेलीफोन, सुपरमार्केट जहां भी देखो केवल अडानी और अंबानी ही दिखाई देते हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP