अंबाला: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में गृह मंत्री अनिल विज भारी जनसमूह के साथ अंबाला की सड़कों पर उतरे. इस दौरान अनिल विज ने पैदल मार्च निकालते हुए जनसंपर्क किया. सीएए के जनसमर्थन में उतरे अनिल विज को आम लोगों का काफी समर्थन मिला. लोगों ने बाजारों में हार पहनाकर विज का स्वागत किया.
कांग्रेस पर विज के आरोप
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को जमकर लताड़ा. विज ने कहा कि कांग्रेस पाक परस्ती राजनीति करती है. पाकिस्तान कांग्रेस का बेटा है. उसी ने ही पाकिस्तान को जन्म दिया है. कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलती है. कांग्रेस ने कश्मीर, 370, पीओके या फिर एनआरसी का मुद्दा हो, हमेशा पाक परस्ती की राजनीति की है. देश के अंदर जो राज्य सोनिया गांधी से प्रभावित हैं वहीं नागरिकता संशोधन का विरोध कर रहे हैं लेकिन अब ये कानून पूरे देश में लागू हो गया है. हम हरियाणा में भी पात्र लोगों को कैंप लगा लगाकर नागरिकता देंगे.
पाकिस्तान परस्त राजनीति
मुंबई-चेन्नई में फ्री कश्मीर के पोस्टर देखने को मिले. जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कश्मीर के हक में बैनर लगाना या जिन्ना वाली राजनीति करना ये सब पाकिस्तान परस्त राजनीति का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें:- अब श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से जाना जाएगा कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट- PM मोदी
सोनिया गांधी द्वारा सीएए को धर्म के आधार पर बांटने वाला कानून बताने पर अनिल विज ने कहा इसमें किसी प्रकार का बांटने वाला कोई प्रावधान नहीं है. जो लोग पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के किन्हीं कारणों से नहीं आ सके या उस वक्त के कांग्रेसी नेताओं के बयानों के धोखे में आकर नहीं आ सके. बाद में उन पर वहां अत्याचार हुए. उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया. उनकी बच्चियों से जबरदस्ती शादी कर ली गई. ऐसे लोगों को ये कानून नागरिकता देगा. इसके लिए उन हम हरियाणा में कैंप लगा कर नागरिकता देंगे.