अंबालाः CAA को लेकर जारी विरोध के बीच ममता बनर्जी ने CAA को लेकर जनमत करवाने की बात कही है. ममता बनर्जी के बयान पर गृह मंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ममता बनर्जी का पार्लियामेंट्री सिस्टम और डेमोक्रेसी में विश्वास नहीं है क्या. उन्होंने कहा कि जब इस कानून को लोकसभा व राज्यसभा ने पास कर दिया तो जनमत संग्रह करवाने की क्या जरूरत है.
मनु सिंघवी को इतिहास जानने की जरूरत- विज
अभिषेक मनु सिंघवी ने बीजेपी के शासन को अघोषित इमरजेंसी करार दिया है जिस पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अभिषेक मनु सिंघवी ने इंद्रा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी को देखा नहीं है. उन्होंने कहा कि उस वक्त मनु सिंघवी जैसो को बोलने की इजाजत नहीं होती थी, उन्हें उठाकर जेल में डाल दिया जाता था. विज ने कहा कि इन्हें इमरजेंसी का इतिहास जानना चाहिए. कांग्रेस ने इस देश के साथ जो किया उसका इतिहास जानना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः नरेश कौशिक को बड़ा झटका, औंधे मुंह गिरा चेयरपर्सन के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव
विपक्षी नेताओं पर दर्ज हो केस- विज
CAA के विरोध में सेल्बेस भी आने लगे हैं और हिंसा रुकने का नामा नहीं ले रही है. इस सवाल पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जवाब देते हुए कहा कि ये जो दंगे, आगजनी व तोड़ फोड़ हुई है और कुछ लोग मारे गए हैं इस सब का केस विपक्ष के उन नेताओं पर दर्ज होना चाहिए जिन्होंने दंगा भड़काया है.
विज ने कहा कि उनसे इसकी कीमत वसूल की जानी चाहिए. इसके बाद देश में कभी झूठे प्रचार पर आंदोलन नहीं होगा. विज ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल से हिंदुस्तान के किसी भी जाति के नागरिक को घबराने की जरूरत नहीं है.