अंबाला: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान कि किसान आंदोलन में हरियाणा के किसान शामिल नहीं हैं पर अब विपक्षी नेताओं ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. दरअसल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि अगर हरियाणा के किसान नहीं थे तो लाठियां किसपर बरसाई गई और हिरासत में किसे लिया गया.
अब भूपेंद्र हुड्डा के बयान पर गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है. विज ने कहा है कि हुड्डा हमेशा भड़काने वाली बात करते हैं. हरियाणा से गुजरने के दौरान कहीं भी लाठी नहीं चलाई गई. अब हुड्डा को कहां लाठी लगी इसका नहीं पता.
ये भी पढे़ं- सिंघु और टिकरी बॉर्डर के बाद किसान करेंगे बदरपुर बॉर्डर सील
किसानों की आय को लेकर राहुल गांधी ने भी पीएम पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने आरोप लगाए हैं कि मोदी सरकार ने किसानों की नहीं उद्योगपतियों की आय दोगुनी की है. राहुल गांधी के इन्हीं आरोपों के जवाब में विज ने राहुल गांधी पर तीखा हल्ला बोला है,
अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी को हर काम उल्टा ही नजर आता है. इन्हें उल्टा सुनता है और उल्टा बोलते हैं. चाहे कोई भी अच्छा काम कर लो इन्हें उल्टा ही नजर आता है.