अंबाला: राहुल गांधी द्वारा पीएम केयर में आए पैसों को लेकर ऑडिट की मांग की गई है. जिस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने उन्हें जवाब दिया है.
अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी ब्रिगेड कोरोना के खिलाफ चल रहे युद्ध में अड़चनें डाल रही है. विज ने कहा जब युद्ध चल रहा होता है तब युद्ध के दौरान भी कभी ऑडिट नहीं होता, बाद में होता है और बाद में ऑडिट होगा. अनिल विज ने आगे कहा कि सब जनता के सामने आएगा. विज ने कहा युद्ध के दौरान ऐसी बातें करना उनकी मंशा को दर्शाता है.
इसके अलावा अनिल विज ने सोनीपत शराब घोटाले पर बोलते हुए कहा कि मैंने खरखौदा में शराब की पेटियां गायब होने पर एसआईटी बनाने का ऐलान किया है. जिसमें अशोक खेमका सहित 2 वरिष्ठ आईएएस के नाम भेजे हैं.
विज ने कहा ये बहुत बड़ा मामला है. इस SIT में मुख्यमंत्री के पास उनकी तरफ से अशोक खेमका, संजीव कौशल, टी.सी गुप्ता के नाम भेजे गए हैं. मुख्यमंत्री इनमें से किसी भी नाम पर मुहर लगा सकते हैं. विज ने इसके इलावा एडीजीपी सुभाष यादव व एक्साइज एंड टेक्सेशन विभाग से विजय सिंह के नाम भेजे हैं.