ETV Bharat / state

कांग्रेस के G-23 नेताओं ने पहनी भगवा पगड़ी, अनिल विज को हुई खुशी - congress g-23 meeting

जम्मू में शनिवार को कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के समूह 'G-23' की बैठक हुई. जिसमें कांग्रेस के सभी नेताओं के अलग रंग और तेवर नजर आए. जिस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है.

anil vij
anil vij
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 9:23 PM IST

अंबाला: कांग्रेस के G-23 लीडर्स द्वारा जम्मू-कश्मीर में कार्य्रकम करने और भगवा पगड़ी पहनने पर अनिल विज ने सवाल उठाए. विज ने G-23 लीडर्स को कांग्रेस के असंतुष्ट लीडर बताया और कहा कांग्रेस के G-23 नेताओं ने गांधी टोपी उतारकर भगवा पगड़ी पहन ली ये देख बहुत ही खुशी हुई.

कांग्रेस के G-23 नेताओं ने पहनी भगवा पगड़ी, अनिल विज को हुई खुशी

ये भी पढे़ं- पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा का बयान, G-23 में शामिल नेताओं को पार्टी से निकाला जाए

मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी समुद्र में छलांग लगाकर इनके लिए मोती ढूंढकर लाने की कोशिश कर रहे हैं, इससे ज्यादा वो और क्या कर सकते हैं फिर भी ये उनसे असंतुष्ट हैं. इससे ज्यादा ये क्या चाहते हैं ये पूरी दुनिया जानना चाहती है.

ये भी पढे़ं- अशोक तंवर ने G-23 को कहा गद्दार-23, बोले- कांग्रेस के भीतर बैठी भाजपा की बी टीम

अंबाला: कांग्रेस के G-23 लीडर्स द्वारा जम्मू-कश्मीर में कार्य्रकम करने और भगवा पगड़ी पहनने पर अनिल विज ने सवाल उठाए. विज ने G-23 लीडर्स को कांग्रेस के असंतुष्ट लीडर बताया और कहा कांग्रेस के G-23 नेताओं ने गांधी टोपी उतारकर भगवा पगड़ी पहन ली ये देख बहुत ही खुशी हुई.

कांग्रेस के G-23 नेताओं ने पहनी भगवा पगड़ी, अनिल विज को हुई खुशी

ये भी पढे़ं- पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा का बयान, G-23 में शामिल नेताओं को पार्टी से निकाला जाए

मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी समुद्र में छलांग लगाकर इनके लिए मोती ढूंढकर लाने की कोशिश कर रहे हैं, इससे ज्यादा वो और क्या कर सकते हैं फिर भी ये उनसे असंतुष्ट हैं. इससे ज्यादा ये क्या चाहते हैं ये पूरी दुनिया जानना चाहती है.

ये भी पढे़ं- अशोक तंवर ने G-23 को कहा गद्दार-23, बोले- कांग्रेस के भीतर बैठी भाजपा की बी टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.