अंबाला: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने पूरे हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया है. ये खतरनाक कोरोना नाम का वायरस चीन से फैलते हुए पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रहा है. इस समय कोरोना नामक वायरस चीन से निकलकर धीरे-धीरे पूरे विश्व में अपने पांव पसार रहा है. भारत में राजस्थान, मुंबई और बिहार में इस वायरस के सस्पेक्ट पाए गए है.
कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा सतर्क
हरियाणा में भी स्वास्थ्य विभाग इस वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि सारे हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया है और पूरी सावधानी बरती जा रही है. आपको बता दें कि इस वायरस से जुड़े हरियाणा में एक भी मामला सामने नहीं आया है.
कोरोना वायरस ने दी भारत में दस्तक
आपको बता दें कि ये कोरोना नाम का वायरस भारत, अमेरिका, तिब्बत, थाइलैंड, जापान और मंगोलिया में लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. मुंबई के बाद राजस्थान और बिहार में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. बिहार में इस वायरस से संक्रमित मरीज भी मिला है. रविवार को जयपुर में भी चीन से लौटे एक स्टूडेंट में कोरोना वायरस के लक्षण मिले थे, जिसका इलाज चल रहा है. इस खतरनाक वायरस के कारण चीन में करीब 80 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,744 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.
चीन के वुहान से फैला है ये खतरनाक वायरस
आपको बता दें कि कोरोना वायरस पिछले साल दिसंबर महीने में सबसे पहले चीन के वुहान शहर में फैला था. वुहान के बाद ये वायरस बीजिंग, शंघाई, मकाओ और हांगकांग पहुंचा और लोग इससे संक्रमित होने लगे.
ये भी जाने- कोरोना वायरस का भारत पहुंचने का खतरा, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हर यात्री की स्क्रीनिंग शुरू
चीनी यात्री के जरिए भारत में आया ये वायरस
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग का कहना है कि इस वायरस का संक्रमण काल 10 दिन होता है और इन दिनों में इससे बचाव के लिए विशेष ख्याल रखना पड़ता है. जापान में पहले ही इस वायरस से संक्रमित दो मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. भारत में चीन से लौटे यात्रियों के जरिए ही इस वायरस ने कदम रखा है. इसी वजह से चीन पहले ही अपने 12 शहरों के 3.5 करोड़ से ज्यादा निवासियों के यात्रा पर प्रतिबंध लगा चुका है.
क्या है कोरोना वायरस ?
कोरोना वायरस एक तरह का संक्रमित होने वाला वायरस है. विश्व स्वास्थ्य संगठन इस वायरस को लेकर लोगों को चेतावनी भी दें चुका है. ये वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के जरिए फैलता है. इस वायरस के लक्षण निमोनिया की ही तरह है.
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जारी किया अलर्ट
भारत में हरियाणा समेत पूरे देश में इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. हरियाणा में इस वायरस से संबंधित अभी कोई भी मामला सामने नहीं आया है. अंबाला पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि पुरे हरियाणा में इस लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर सचेत है.