अंबाला: देर शाम आंगनवाड़ी वर्कर्स ने जिला उपायुक्त कार्यलय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. बीते कई महीनों से वेतन नहीं मिलने से नाराज आंगनवाड़ी वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
प्रदर्शन कर रही आंगनवाड़ी वर्कर्स ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से उनका घर खर्च चलना मुश्किल हो गया है. कुछ दिनों में ये साल खत्म हो जाएगा, लेकिन अभी तक उन्हें इस साल के कई महीनों का वेतन तक नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी आश्वासन देकर बाद में भूल जाते हैं.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, संचालक गर्भपात की गोली बेचता गिरफ्तार
वहीं धरना स्थल पर मौजूद डिस्ट्रिक्ट प्रोग्रामिंग ऑफिसर बलजीत कौर ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर्स का कई महीनों से वेतन अटका पड़ा है. इसके इलावा उनका खुद का भी वेतन बीते कुछ महीनों से नहीं मिला है. जिसके चलते आज अधिकारियों की ओर से आगामी शुक्रवार तक वेतन दिए जाने का आश्वासन दिया गया है.