अंबाला: कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते अंबाला प्रशासन द्वारा एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट को आगामी 22 मार्च से लेकर अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की एडवाइजरी जारी की गई.
कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के चलते अंबाला प्रशासन द्वारा अंबाला शहर स्थित एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही सभी छोटी-बड़ी मार्केटों को भी आगामी 22 मार्च से अनिश्चितकाल के लिए बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- पूरे हरियाणा में धारा-144 लागू, चंडीगढ़ में 5 हुई कोरोना पॉजिटिव की संख्या
अंबाला होलसेल कपड़ा मार्केट एसोसिएशन के प्रधान विशाल बत्रा ने कहा कि हमें अंबाला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के चलते आगामी 22 मार्च से अनिश्चित काल तक बंद करने के आदेश प्राप्त हुए हैं, लेकिन अभी कपड़ा मार्केट के एसोसिएशन द्वारा आगामी 22 मार्च से लेकर 26 मार्च तक बंद रखने को लेकर सहमति हुई है.
उन्होंने कहा कि आगे हालात को देखकर निर्णय लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि जो लोग अपनी दुकानें बंद नहीं करेंगे उनके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई होगी.