ETV Bharat / state

ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों को सुधारने का प्रयास, पुलिस ने फूल देकर समझाया महत्व

Ambala Traffic Police: ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ अंबाला ट्रैफिक पुलिस ने नए साल पर अनोखी मुहिम की शुरुआत की है. पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को फूल देक यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया है. साथ ही दोबारा इस तरह की गलती नहीं करने के निर्देश दिए हैं.

Ambala Traffic Police
अंबाला पुलिस की मुहिम
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 3, 2024, 2:23 PM IST

ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ अंबाला पुलिस की मुहिम.

अंबाला: नए साल पर अंबाला पुलिस ने अनोखा प्रयास शुरू किया है. अंबाला पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर यातायात नियमों का महत्व बताया. इस दौरान पुलिस अधिकारी ने सड़क पर वाहन चलाने के दौरान गंभीरता से यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सावधानी से वाहन चलाने पर चालान के परेशानी से बचने के साथ-साथ दुर्घटना से बचा जा सकता है. अंबाला पुलिस के इस प्रयास की लोग काफी सराहना कर रहे हैं.

अंबाला पुलिस की मुहिम: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इससे पुलिस और आम नागरिकों में एक अच्छा रिश्ता बनेगा. अधिकारी ने बताया कि हम सभी को आगे भी आने वाले समय में भी लोगों को नियमों का महत्व समझाएंगे. साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियम पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे. उन्होंने वाहन चालकों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है.

सर्दी में वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने की अपील: हरियाणा डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने यातायात पुलिस को वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी के निर्देश के बाद वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान जारी है. इसके साथ ही पुलिस ने वाहन चालकों से निर्धारित स्पीड में ही वाहन चलाने की अपील की है. वाहन चालकों से अपील की है कि धुंध के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है ऐसे वाहन की स्पीड कम रखें तो बेहत रहेगा.

वाहन चलाते समय रखें खास ध्यान: इसके अलावा सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का जिम्मेदारी से पालन करने के निर्देश दिए गए. वाहन चलाने के दौरान गाड़ी के अंदर म्यूजिक को तेज वॉल्यूम में ना बजाएं. वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें अगर जरूरी है तो वाहन साइड में रोककर फिर बात करें.

ये भी पढ़ें: अंबाला में सनसनी, बदमाशों ने धारदार हथियार से की एक शख्स की हत्या, आरोपियों की तलाश जारी

ये भी पढ़ें: अंबाला नगर परिषद के दिव्यांग क्लर्क ने अधिकारियों पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप, अफसरों ने किया इंकार

ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ अंबाला पुलिस की मुहिम.

अंबाला: नए साल पर अंबाला पुलिस ने अनोखा प्रयास शुरू किया है. अंबाला पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर यातायात नियमों का महत्व बताया. इस दौरान पुलिस अधिकारी ने सड़क पर वाहन चलाने के दौरान गंभीरता से यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सावधानी से वाहन चलाने पर चालान के परेशानी से बचने के साथ-साथ दुर्घटना से बचा जा सकता है. अंबाला पुलिस के इस प्रयास की लोग काफी सराहना कर रहे हैं.

अंबाला पुलिस की मुहिम: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इससे पुलिस और आम नागरिकों में एक अच्छा रिश्ता बनेगा. अधिकारी ने बताया कि हम सभी को आगे भी आने वाले समय में भी लोगों को नियमों का महत्व समझाएंगे. साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियम पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे. उन्होंने वाहन चालकों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है.

सर्दी में वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने की अपील: हरियाणा डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने यातायात पुलिस को वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी के निर्देश के बाद वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान जारी है. इसके साथ ही पुलिस ने वाहन चालकों से निर्धारित स्पीड में ही वाहन चलाने की अपील की है. वाहन चालकों से अपील की है कि धुंध के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है ऐसे वाहन की स्पीड कम रखें तो बेहत रहेगा.

वाहन चलाते समय रखें खास ध्यान: इसके अलावा सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का जिम्मेदारी से पालन करने के निर्देश दिए गए. वाहन चलाने के दौरान गाड़ी के अंदर म्यूजिक को तेज वॉल्यूम में ना बजाएं. वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें अगर जरूरी है तो वाहन साइड में रोककर फिर बात करें.

ये भी पढ़ें: अंबाला में सनसनी, बदमाशों ने धारदार हथियार से की एक शख्स की हत्या, आरोपियों की तलाश जारी

ये भी पढ़ें: अंबाला नगर परिषद के दिव्यांग क्लर्क ने अधिकारियों पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप, अफसरों ने किया इंकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.