ETV Bharat / state

अंबाला: 29 किलो 700 ग्राम गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार, भगवान की तस्वीरों में छिपा था नशा - अंबाला भगवान की तस्वीर में ड्रग्स

अंबाला एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए अंबाला-दिल्ली नेशनल हाइवे से लगभग 29 किलो 700 ग्राम गांजा सहित दो नशा तस्करों को काबू किया है. ये व्यक्ति पानीपत के समालखा से नशे की खेप लेकर पंजाब जा रहा था. तस्करों ने नशा भगवान की तस्वीरों में छिपा रखा था.

ambala stf arrested two drugs smuggler
ambala stf arrested two drugs smuggler
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 10:44 AM IST

Updated : Feb 9, 2020, 11:09 AM IST

अंबाला: मुश्किल वक्त में हर किसी को भगवान याद आता है. ऐसे ही हरियाणा में इन दिनों पुलिस की सख्ती देखकर नशा तस्करों को भी भगवान की याद आ गई है. नशा तस्कर अब भगवान का सहारा लेकर नशे का गोरखधंधा कर रहे हैं. अंबाला-दिल्ली नेशनल हाइवे पर एसटीएफ ने दो नशा तस्करों को 29 किलो 700 ग्राम नशे की खेप के साथ काबू किया है.

मूर्तियों से नशा तस्करी

ये व्यक्ति इस नशे की खेप को भगवान की तस्वीरों के बीच छुपाकर पानीपत के समालखा से पंजाब लेकर जा रहे थे. जैसे ही ये व्यक्ति इस नशे की खेप के साथ अंबाला के नजदीक पहुंचे तो एसटीएफ की टीम ने इन्हें दबोच लिया.

पुलिस की गिरफ्त में नशा तस्कर

एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि नशाखोरी और नशा तस्करों के लिए हरियाणा में बनाई गई एसटीएफ इन दिनों एक के बाद एक कर नशे के कारोबारियों को धर दबोचने में जुटी है. आए दिन तस्कर एसटीएफ के हत्थे चढ़ रहे हैं. इस प्रकार का धंधा करने वालों को बिलकुल भी बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- पानीपत की उपायुक्त ने दी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी, बोलीं- 15 दिन में मिलेगा क्रेडिट कार्ड

ऑटो चालकों को बेचता है नशा

नशे की खेप लेकर पंजाब जा रहे नशा तस्कर का कहना है कि वो गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर ज्यादातर ऑटो चालकों को बेचता था. एसटीएफ के हत्थे चढ़े नशा तस्कर पानीपत के समालखा से भगवान की तस्वीरों में छुपाकर नशे की खेप लेकर पंजाब जा रहा था.

अंबाला: मुश्किल वक्त में हर किसी को भगवान याद आता है. ऐसे ही हरियाणा में इन दिनों पुलिस की सख्ती देखकर नशा तस्करों को भी भगवान की याद आ गई है. नशा तस्कर अब भगवान का सहारा लेकर नशे का गोरखधंधा कर रहे हैं. अंबाला-दिल्ली नेशनल हाइवे पर एसटीएफ ने दो नशा तस्करों को 29 किलो 700 ग्राम नशे की खेप के साथ काबू किया है.

मूर्तियों से नशा तस्करी

ये व्यक्ति इस नशे की खेप को भगवान की तस्वीरों के बीच छुपाकर पानीपत के समालखा से पंजाब लेकर जा रहे थे. जैसे ही ये व्यक्ति इस नशे की खेप के साथ अंबाला के नजदीक पहुंचे तो एसटीएफ की टीम ने इन्हें दबोच लिया.

पुलिस की गिरफ्त में नशा तस्कर

एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि नशाखोरी और नशा तस्करों के लिए हरियाणा में बनाई गई एसटीएफ इन दिनों एक के बाद एक कर नशे के कारोबारियों को धर दबोचने में जुटी है. आए दिन तस्कर एसटीएफ के हत्थे चढ़ रहे हैं. इस प्रकार का धंधा करने वालों को बिलकुल भी बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- पानीपत की उपायुक्त ने दी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी, बोलीं- 15 दिन में मिलेगा क्रेडिट कार्ड

ऑटो चालकों को बेचता है नशा

नशे की खेप लेकर पंजाब जा रहे नशा तस्कर का कहना है कि वो गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर ज्यादातर ऑटो चालकों को बेचता था. एसटीएफ के हत्थे चढ़े नशा तस्कर पानीपत के समालखा से भगवान की तस्वीरों में छुपाकर नशे की खेप लेकर पंजाब जा रहा था.

Intro:नशाखोरी और नशा तस्करों के लिए हरियाणा में बनाई गई STF इन दिनों एक के बाद एक कर नशे के कारोबारियों को धर दबोचने में जुटी है। आये दिन नशा तस्कर STF के हत्थे चढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में अंबाला में भी STF के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। यहां STF ने अंबाला-दिल्ली नेशनल हाइवे से लगभग 29 किलो 700 ग्राम गांजा सहित दो नशा तस्करों को काबू किया है। ये व्यक्ति पानीपत के समालखा से नशे की खेप लेकर पंजाब जा रहा था और उसने यह नशा छुपाने के लिए भगवान की तस्वीरों का सहारा लिया था।
Body:मुश्किल वक्त में हर किसी को भगवान याद आता है। ऐसे ही हरियाणा में इन दिनों पुलिस की सख्ती देखकर नशा तस्करों को भी भगवान की याद आ गई है। और नशा तस्कर अब भगवान का सहारा लेकर नशे का गोरख धंधा कर रहे हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अंबाला-दिल्ली नेशनल हाइवे पर STF ने दो नशा तस्करों को 29 किलो 700 ग्राम नशे की खेप के साथ काबू किया है। ये व्यक्ति इस नशे की खेप को भगवान की तस्वीरों के बीच छुपाकर पानीपत के समालखा से पंजाब लेकर जा रहे थे। जैसे ही ये व्यक्ति इस नशे की खेप के साथ अंबाला के नजदीक पहुंचे तो STF की टीम ने इन्हें धर दबोचा ।

बाईट 01- कुलभूषण - इंचार्ज STF

वीओ- नशे की खेप लेकर पंजाब जा रहे नशा तस्कर ने बताया कि वो गांजे की छोटी छोटी पुड़िया बनाकर ज्यादातर ऑटो चालकों को बेचता था। STF के हत्थे चढ़े नशा तस्कर ने बताया कि पानीपत के समालखा से भगवान की तस्वीरों में छुपाकर नशे की खेप लेकर ये पंजाब जा रहा था।

बाईट 02- दर्शन - नशा तस्करConclusion:
Last Updated : Feb 9, 2020, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.