अंबाला: मुश्किल वक्त में हर किसी को भगवान याद आता है. ऐसे ही हरियाणा में इन दिनों पुलिस की सख्ती देखकर नशा तस्करों को भी भगवान की याद आ गई है. नशा तस्कर अब भगवान का सहारा लेकर नशे का गोरखधंधा कर रहे हैं. अंबाला-दिल्ली नेशनल हाइवे पर एसटीएफ ने दो नशा तस्करों को 29 किलो 700 ग्राम नशे की खेप के साथ काबू किया है.
मूर्तियों से नशा तस्करी
ये व्यक्ति इस नशे की खेप को भगवान की तस्वीरों के बीच छुपाकर पानीपत के समालखा से पंजाब लेकर जा रहे थे. जैसे ही ये व्यक्ति इस नशे की खेप के साथ अंबाला के नजदीक पहुंचे तो एसटीएफ की टीम ने इन्हें दबोच लिया.
पुलिस की गिरफ्त में नशा तस्कर
एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि नशाखोरी और नशा तस्करों के लिए हरियाणा में बनाई गई एसटीएफ इन दिनों एक के बाद एक कर नशे के कारोबारियों को धर दबोचने में जुटी है. आए दिन तस्कर एसटीएफ के हत्थे चढ़ रहे हैं. इस प्रकार का धंधा करने वालों को बिलकुल भी बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें- पानीपत की उपायुक्त ने दी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी, बोलीं- 15 दिन में मिलेगा क्रेडिट कार्ड
ऑटो चालकों को बेचता है नशा
नशे की खेप लेकर पंजाब जा रहे नशा तस्कर का कहना है कि वो गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर ज्यादातर ऑटो चालकों को बेचता था. एसटीएफ के हत्थे चढ़े नशा तस्कर पानीपत के समालखा से भगवान की तस्वीरों में छुपाकर नशे की खेप लेकर पंजाब जा रहा था.