ETV Bharat / state

हरियाणा बजट 2020: अंबाला के विज्ञान उद्यमी चाहते हैं कि अलग स्मॉल स्केल साइंस इंडस्ट्री हब बने

अंबाला की साइंस इंडस्ट्री इन दिनों काफी घाटे में चल रही है. आए दिन लोग इस व्यापार को छोड़ते जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार की ओर से उनको कोई मदद नहीं मिल रही है. साथ ही लोगों का कहना है कि सरकार अंबाला से उठी साइंस सिटी के दर्जा दे.

ambala science industrialist demands
ambala science industrialist demands
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 11:19 PM IST

अंबाला: हरियाणा सरकार अपना बजट पेश करने जा रही है, जिसको लेकर सरकार ने प्री बजट सेशन भी रखा ताकि हर दल से बजट को लेकर सलाह ली जा सके और बजट को प्रदेशवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए पेश किया जाए. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला छावनी में साइंस उपकरण के व्यापारियों से बातचीत की और इस बजट से उनकी उम्मीदों के बारे में जाना.

बजट से अंबाला साइंस इंडस्ट्री को उम्मीदें

हरियाणा सरकार का पहला बजट आने वाला है. इस बजट को लेकर अंबाला की पहचान माने जाने वाली साइंस इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें हैं. ये इंडस्ट्री अब काफी दिक्कत में है. उसका कारण बाजार में चाइनीज उत्पाद हैं. इसलिए ये इंडस्ट्री अब विशेष राहत सरकार से चाहती है. साइंस उद्यमियों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट से वे काफी आहत हैं. केंद्र सरकार ने बजट के अंदर साइंस इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए किसी भी तरह का कोई ऐलान नहीं किया.

अंबाला के विज्ञान उद्यमियों की मुख्य मांगे, देखें वीडियो

विदेशों में जाता है अंबाला से सामान

विज्ञान उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि अब हमारी उम्मीदें हरियाणा सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले बजट से काफी बढ़ गई हैं. अंबाला छावनी में स्थित साइंस इंडस्ट्री का सामान न सिर्फ पूरे देश में बल्कि विदेशों में भी जाता है, लेकिन सरकार ने कभी भी साइंस इंडस्ट्री की तरफ ध्यान नहीं दिया. जिस कारण साइंस इंडस्ट्री डूबने की कगार पर खड़ी है.

साइंस से जुड़े इक्युपमेंट्स

अंबाला छावनी को साइंस सिटी का दर्जा दिया जाए. अंबाला छावनी में जगह-जगह गलियों के अंदर साइंस इंडस्ट्री की दुकानें खुली हुई हैं, जिससे बाहर से आए व्यापारियों को काफी दिक्कत आती है. इसलिए एक जगह साइंस हब तैयार किया जाए. जिससे सीधे व्यापारी उस जगह पहुंच सकें.

ambala science industrialist
अंबाला के विज्ञान उद्यमियों की मुख्य मांगे, देखें चार्ट

एक जगह स्मॉल स्केल साइंस इंडस्ट्री दे सरकार

हमारी सरकार से गुजारिश है कि अंबाला छावनी के अंदर एक जगह स्मॉल स्केल साइंस इंडस्ट्री को दी जाए ताकि वहां पर सभी साइंस उद्यमी आकर अपनी दुकान खोल सकें. इसके अलावा अंबाला छावनी की साइंस इंडस्ट्री को साइंटिफिक इंडस्ट्रियल बैकवर्ड घोषित किया जाए ताकि उसके अंतर्गत आने वाले लाभ हमें मिल सके.

ये भी पढ़िए: दिल्ली में हुई हिंसा के बाद रोहतक में अलर्ट जारी, सभी आला अफसरों की छुट्टियां रद्द

देखना दिलचस्प होगा जहां सरकार विधानसभा के अंदर बजट पेश करने से पहले प्री बजट सेशन रख रही है. तो क्या अंबाला छावनी में स्थित साइंस उद्यमियों की ये मांगे सरकार के कानों तक पहुंच पाती है या नहीं? और यदि पहुंचती है तो सरकार अंबाला छावनी के साइज उद्यमियों को इस बजट के अंदर क्या राहत देती है?

अंबाला: हरियाणा सरकार अपना बजट पेश करने जा रही है, जिसको लेकर सरकार ने प्री बजट सेशन भी रखा ताकि हर दल से बजट को लेकर सलाह ली जा सके और बजट को प्रदेशवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए पेश किया जाए. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला छावनी में साइंस उपकरण के व्यापारियों से बातचीत की और इस बजट से उनकी उम्मीदों के बारे में जाना.

बजट से अंबाला साइंस इंडस्ट्री को उम्मीदें

हरियाणा सरकार का पहला बजट आने वाला है. इस बजट को लेकर अंबाला की पहचान माने जाने वाली साइंस इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें हैं. ये इंडस्ट्री अब काफी दिक्कत में है. उसका कारण बाजार में चाइनीज उत्पाद हैं. इसलिए ये इंडस्ट्री अब विशेष राहत सरकार से चाहती है. साइंस उद्यमियों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट से वे काफी आहत हैं. केंद्र सरकार ने बजट के अंदर साइंस इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए किसी भी तरह का कोई ऐलान नहीं किया.

अंबाला के विज्ञान उद्यमियों की मुख्य मांगे, देखें वीडियो

विदेशों में जाता है अंबाला से सामान

विज्ञान उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि अब हमारी उम्मीदें हरियाणा सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले बजट से काफी बढ़ गई हैं. अंबाला छावनी में स्थित साइंस इंडस्ट्री का सामान न सिर्फ पूरे देश में बल्कि विदेशों में भी जाता है, लेकिन सरकार ने कभी भी साइंस इंडस्ट्री की तरफ ध्यान नहीं दिया. जिस कारण साइंस इंडस्ट्री डूबने की कगार पर खड़ी है.

साइंस से जुड़े इक्युपमेंट्स

अंबाला छावनी को साइंस सिटी का दर्जा दिया जाए. अंबाला छावनी में जगह-जगह गलियों के अंदर साइंस इंडस्ट्री की दुकानें खुली हुई हैं, जिससे बाहर से आए व्यापारियों को काफी दिक्कत आती है. इसलिए एक जगह साइंस हब तैयार किया जाए. जिससे सीधे व्यापारी उस जगह पहुंच सकें.

ambala science industrialist
अंबाला के विज्ञान उद्यमियों की मुख्य मांगे, देखें चार्ट

एक जगह स्मॉल स्केल साइंस इंडस्ट्री दे सरकार

हमारी सरकार से गुजारिश है कि अंबाला छावनी के अंदर एक जगह स्मॉल स्केल साइंस इंडस्ट्री को दी जाए ताकि वहां पर सभी साइंस उद्यमी आकर अपनी दुकान खोल सकें. इसके अलावा अंबाला छावनी की साइंस इंडस्ट्री को साइंटिफिक इंडस्ट्रियल बैकवर्ड घोषित किया जाए ताकि उसके अंतर्गत आने वाले लाभ हमें मिल सके.

ये भी पढ़िए: दिल्ली में हुई हिंसा के बाद रोहतक में अलर्ट जारी, सभी आला अफसरों की छुट्टियां रद्द

देखना दिलचस्प होगा जहां सरकार विधानसभा के अंदर बजट पेश करने से पहले प्री बजट सेशन रख रही है. तो क्या अंबाला छावनी में स्थित साइंस उद्यमियों की ये मांगे सरकार के कानों तक पहुंच पाती है या नहीं? और यदि पहुंचती है तो सरकार अंबाला छावनी के साइज उद्यमियों को इस बजट के अंदर क्या राहत देती है?

Last Updated : Feb 25, 2020, 11:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.