अंबाला: हरियाणा के अंबाला जिले में ग्रेनेड मिलने (hand grenades found in Ambala) के मामले को लेकर बीते दिन केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ पंजाब पुलिस की टीमें अंबाला पहुंची थी. जिस खाली पड़े मैदान से 3 जिंदा ग्रेनेड और IED मिला था उसको पूरी तरह खंगाला गया. इस मामले में मंगलवार को अंबाला एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 मार्च को उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि हरियाणा-पंजाब बॉर्डर के चंडीगढ़ हाईवे पर कुछ विस्फोटक सामान मिला है, जिसके बाद अंबाला पुलिस की टीमों ने तुरंत वहां पर पहुंचकर बम डिफ्यूजल टीमों के साथ सावधानी पूर्वक विस्फोटक सामग्री को रिकवर कर डिफ्यूज किया था.
मामले की जांच के लिए SIT गठित- अंबाला एसपी ने बताया कि उन्होंने इस मामले की सूचना NIA, NSG और पंजाब पुलिस को दी थी. जिसके बाद बीते रोज इन सारी टीमों ने अंबाला पहुंचकर जहां से ग्रेनेड मिले थे उस जगह का गहनता से अध्ययन किया. इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जहां-जहां से ऐसी विस्फोटक सामग्री मिली है उसको लेकर भी केंद्रीय एजेंसियों से वे सम्पर्क कर रहे हैं. इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है कि यहां पर यह विस्फोटक सामान किसके द्वारा छोड़ा गया. वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच के लिए एक SIT का गठन किया गया है जो यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यहां पर यह ग्रेनेड कैसे आए.
विस्फोटक के साथ एक आटे का कट्टा भी मिला- एसपी ने बताया कि 20 मार्च को अंबाला से मिले विस्फोटक सामान के साथ एक आटे का कट्टा भी मिला था. जिस पर पंजाब के लुधियाना का पता है. इसके साथ-साथ एक और पॉलीथिन भी मिली थी जिस पर जलालाबाद पंजाब का पता था. अंबाला संवेदनशील जिला है, यहां पर रेलवे, एयरफोर्स, आर्मी, इंडियन आयल डिपो सब कुछ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं वहीं स्थानीय पुलिस की भी पैनी नजर रखे हुए है.
ये भी पढ़ें- अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे के पास मिले 3 जिंदा हैंड ग्रेनेड और एक IED
क्या है पूरा मामला? 20 मार्च को हरियाणा के अंबाला में 3 जिंदा हैंड ग्रेनेड और विस्फोटक मिले थे. ये हैंड ग्रेनेड अंबाला चंडीगढ़ हाईवे पर एमएम यूनिवर्सिटी के सामने खाली पड़े मैदान में झाड़ियों में पाए गए थे. आस पास काम कर रहे मजदूरों ने इन बमों की सूचना पुलिस को दी तो आनन फानन में पुलिस अधिकारी और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा. छानबीन में यहां पर 3 जिंदा हैंड ग्रेनेड के साथ एक IED भी मिला था. बम डिफ्यूजल टीमों ने मौके पर पहुंच कर तीनों जिंदा हैंड ग्रेनेड को सावधानी पूर्वक डिफ्यूज किया था. मामले को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी जांच में जुट गई थी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP