अंबाला: कोरोना महामारी से बचाव के चलते पूरे देश में लॉकडाउन को लागू किया गया था. लॉकडाउन को समय-समय पर बढ़ाया भी गया. लॉकडाउन के दौरान पुलिस की चप्पे-चप्पे पर निगरानी थी. अंबाला में लॉकडाउन नियमों की अवहेलना करने वालों के जमकर चालान काटे गए. ये कार्रवाई अभी भी जारी है.
लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए राज्यों सरकार ने आईपीसी की धारा 144 और 188 को लागू किया था. जिसका उल्लंघन करने पर नागरिकों को जेल जाने से लेकर फाइन भरने पड़े थे. इसी के तहत अंबाला पुलिस ने लॉकडाउन की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 1 करोड़ 67 लाख 51 हजार 500 रुपये वसूले हैं. इस अवधि में पुलिस ने करीब 431 लोगों पर एफआईआर दर्ज भी की है.
डीएसपी मुनीश सहगल ने बताया कि लॉकडाउन के शुरू होने से लेकर अब तक 431 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई. जिसके तहत 626 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा नियमों की अवहेलना करने पर 422 गाड़ियां जब्त की गई और 6,970 ट्रैफिक चालान काटे गए.
अंबाला पुलिस ने कुल मिलाकर करीब एक करोड़ 67 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर वसूली की है. पुलिस प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
ये भी पढ़ें- गोहाना में मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 8 लाख की ठगी
गौरतलब है कि पूरे भारत में कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन को लागू किया था. इस लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सरकार ने आईपीसी की धारा 144 और 188 लागू किया था. जहां धारा 144 के तहत लोगों के एक साथ इकठ्ठा होने पर कार्रवाई की गई तो वहीं धारा 188 के तहत सरकार के नियमों के उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई थी.