अंबालाः कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को 3 मई तक के लॉकडाउन किया है. इसी के मद्देनजर खुद को मोदी भक्त कहने वाले अंबाला शहर के एक बुजुर्ग गणेश शाहू चिलचिलाती धूप में हाथों में प्रधानमंत्री मोदी के संदेश की होर्डिंग लेकर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में घूम रहे हैं और लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं.
डॉक्टर्स और पुलिस कर्मियों पर हमले से दुखी
ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए गणेश शाहू ने बताया कि वह कोरोना से जंग में जुटे पुलिस कर्मियों और डॉक्टर्स पर हो रहे हमलों से दुखी हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स और पुलिस कर्मी दिन - रात मेहनत कर रहे हैं. ताकि हम लोग अपने घरों में सुरक्षित रह सकें. ऐसे में उन पर हमला करना गलत है.
'बुजुर्गों को करनी चाहिए देश सेवा'
उन्होंने कहा कि मन की बात के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी से सात वचन मांगे थे. जिनमें से पहला था कि अपने बुजुर्गों का खास ख्याल रखें. लेकिन हम बुजुर्गों का भी फर्ज बनता है कि हम भी देश की सेवा करें और लोगों को लॉकडाउन का पालन करने का संदेश दें.
वहीं गणेश शाहू ने ये भी बताया कि उनके पास ना तो मास्क है, ना ही हैंड गलव्स है और ना ही उनको राशन मिल रहा है. सरकार की ओर से मिल रही कोई भी सुविधा उन तक नहीं पहुंच रही है. लेकिन सरकार की ओर से मिल रही पेंशन से उनका गुजारा आसानी से चल रहा है, जिससे वह खुश हैं.
ये भी पढ़ेंः- जींदः रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां