अंबाला: वैसे तो जब से ‘गब्बर’ यानी की अनिल विज ने गृह मंत्रालय संभाला है, तभी से अधिकारियों में खौफ पैदा हो गया है. आए दिन तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. चाहे वो नशा तस्करी को लेकर हो या फिर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ. ऐसे में अनिल विज के गृह जिले अंबाला में भी अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम छेड़ दी गई है.
अंबाला नगर परिषद ने छेड़ा प्लास्टिक फ्री अभियान
नगर परिषद की ओर से बाजार एसोसिएशन और रेहड़ी वालों का सिंगल यूज़ प्लास्टिक इस्तेमाल करने पर चालान काट जा रहा है. ऐसा करने पर दुकानदारों और रेहड़ी वालों से 500 रुपये जुर्माना लिया जा रहा है. इससे पहले बाजार एसोसिएशन और रेहड़ी वालों को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की चेतावनी दी गई थी. जिसके बाद अब ऐसा करने वालों का चालान किया जा रहा है. साथ ही प्लास्टिक में रखे सामान को भी नगर परिषद की ओर से जमा किया जा रहा है,
ये भी पढ़िए: बढ़ते महिला अपराध पर हरियाणा महिला आयोग गंभीर, लिखा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र
अंबाला छावनी नगर परिषद के एग्जिक्यूटिव ऑफिसर विनोद नेहरा ने बताया कि नगर परिषद ने भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक जमा किया है. जिसे नगर परिषद प्लास्टिक रीसाइक्लिंग कंपनी को देंगी. बता दें कि इससे पहले भी अंबाला प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए अभियान शुरू किया जा चुका है. अंबाला में प्लास्टिक देने वालों को चावल भी दिया जा रहा है. प्लास्टिक के बदले उतने ही किलो चावल देकर लोगों को प्लास्टिक नहीं इस्तेमाल करने की शिक्षा दी जा रही है.