ETV Bharat / state

हंगामे की भेंट चढ़ी अंबाला नगर निगम की बजट बैठक, शुरू होने से पहले ही बेनतीजा रद्द की

सोमवार को अंबाला नगर निगम में होने वाली अहम बैठक (Ambala Municipal Corporation budget meeting) हंगामे की भेंट चढ़ गई और इसे शुरू होने से पहले ही बेनतीजा रद्द करनी पड़ी. दरअसल एक युवक की हत्या के मामले में नामजद पार्षदा रूबी सौदा की सदस्यता रद्द ना करने के चलते मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया. जिसके चलते बैठक को बेनतीजा रद्द करनी पड़ी.

Ambala Municipal Corporation budget meeting
Ambala Municipal Corporation budget meeting
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 8:48 PM IST

अंबाला: सोमवार को होने वाली अंबाला नगर निगम की अहम बजट बैठक (Ambala Municipal Corporation budget meeting) हंगामे की भेंट चढ़ गई. जिसके चलते बैठक को शुरू होने से पहले ही बेनतीजा रद्द करनी पड़ी. दरअसल एक साल पहले अंबाला में अरुण नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में निगम पार्षदा रूबी सौदा भी नामजद है. ऐसे में पार्षदा की ना तो सदस्यता रद्द की गई है और ना ही उसकी गिरफ्तारी हुई है. जिसको लेकर बैठक के अंदर पार्षदों व बाहर मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

गौरतलब है कि अंबाला नगर निगम की बैठक में शहर के विकास कार्यों का बजट तय होना था, लेकिन बजट बैठक शुरू होने से पहले ही बेनतीजा खत्म हो गयी. दरअसल 16 फरवरी 2021 को अरुण नामक युवक की शहर के गोवर्धन नगर में हत्या कर दी गयी थी. जिसमे 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ और 9 लोग गिरफ्तार हुए, लेकिन इस मामले में नामजद वार्ड 14 की पार्षदा रूबी सौदा की गिरफ्तारी वारंट के बावजूद नहीं हुई. ऐसे में जब सोमवार को पार्षदा मीटिंग में पहुंची, तो पार्षदों ने उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग रखी. जिसको लेकर जमकर हंगामा हुआ.

ये भी पढ़ें- पंजाब के रहने वाले युवक युवती ने पानीपत के रेलवे स्टेशन पर की आत्महत्या

कांग्रेस व हजपा पार्षद सदस्यता रद्द करने की मांग पर अड़े रहे, तो भाजपा पार्षद HDF की पार्षदा के समर्थन में रहे. बैठक के दौरान मेयर शक्ति रानी शर्मा ने ASP को गिरफ्तारी वांरट व मंडल कमिश्नर को सदस्यता रद्द करने की फाइल सौंपी, लेकिन न तो ASP कोई जवाब दे सकी और ना ही निगम कमिश्नर जिसके बाद मेयर ने मीटिंग रद्द करने की बात कह बैठक टाल दी. वहीं पार्षदों ने बताया कि उन्होंने शिकायत मंडल कमिश्नर को दी है, लेकिन DA रिपोर्ट के बाद भी कोई एक्शन नही हुआ. इसलिए वे रूबी सौदा की सदस्यता रद्द करने की मांग करते रहेंगे. बैठक में जहां अंदर हंगामा हुआ, तो वहीं न्याय की मांग को लेकर अरुण के परिजन भी इंसाफ की गुहार लगाते रहे. इस दौरान मृतक के भाई ने अंबाला पुलिस पर सवाल उठाए और केंद्र से मदद की गुहार लगाई. अंबाला पुलिस से न्याय मांग कर परेशान हो चुके दीपक ने एसपी दफ्तर पर आत्महत्या की बात कही.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

अंबाला: सोमवार को होने वाली अंबाला नगर निगम की अहम बजट बैठक (Ambala Municipal Corporation budget meeting) हंगामे की भेंट चढ़ गई. जिसके चलते बैठक को शुरू होने से पहले ही बेनतीजा रद्द करनी पड़ी. दरअसल एक साल पहले अंबाला में अरुण नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में निगम पार्षदा रूबी सौदा भी नामजद है. ऐसे में पार्षदा की ना तो सदस्यता रद्द की गई है और ना ही उसकी गिरफ्तारी हुई है. जिसको लेकर बैठक के अंदर पार्षदों व बाहर मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

गौरतलब है कि अंबाला नगर निगम की बैठक में शहर के विकास कार्यों का बजट तय होना था, लेकिन बजट बैठक शुरू होने से पहले ही बेनतीजा खत्म हो गयी. दरअसल 16 फरवरी 2021 को अरुण नामक युवक की शहर के गोवर्धन नगर में हत्या कर दी गयी थी. जिसमे 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ और 9 लोग गिरफ्तार हुए, लेकिन इस मामले में नामजद वार्ड 14 की पार्षदा रूबी सौदा की गिरफ्तारी वारंट के बावजूद नहीं हुई. ऐसे में जब सोमवार को पार्षदा मीटिंग में पहुंची, तो पार्षदों ने उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग रखी. जिसको लेकर जमकर हंगामा हुआ.

ये भी पढ़ें- पंजाब के रहने वाले युवक युवती ने पानीपत के रेलवे स्टेशन पर की आत्महत्या

कांग्रेस व हजपा पार्षद सदस्यता रद्द करने की मांग पर अड़े रहे, तो भाजपा पार्षद HDF की पार्षदा के समर्थन में रहे. बैठक के दौरान मेयर शक्ति रानी शर्मा ने ASP को गिरफ्तारी वांरट व मंडल कमिश्नर को सदस्यता रद्द करने की फाइल सौंपी, लेकिन न तो ASP कोई जवाब दे सकी और ना ही निगम कमिश्नर जिसके बाद मेयर ने मीटिंग रद्द करने की बात कह बैठक टाल दी. वहीं पार्षदों ने बताया कि उन्होंने शिकायत मंडल कमिश्नर को दी है, लेकिन DA रिपोर्ट के बाद भी कोई एक्शन नही हुआ. इसलिए वे रूबी सौदा की सदस्यता रद्द करने की मांग करते रहेंगे. बैठक में जहां अंदर हंगामा हुआ, तो वहीं न्याय की मांग को लेकर अरुण के परिजन भी इंसाफ की गुहार लगाते रहे. इस दौरान मृतक के भाई ने अंबाला पुलिस पर सवाल उठाए और केंद्र से मदद की गुहार लगाई. अंबाला पुलिस से न्याय मांग कर परेशान हो चुके दीपक ने एसपी दफ्तर पर आत्महत्या की बात कही.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.