अंबाला: कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट मरीजों को परेशानी ना हो इसके लिए सरकार ने कई तरह के प्रावधान किए हैं. चाहे वो 1075 टोल फ्री नंबर पर काउंसलिंग की सुविधा हो या फिर होम आइसोलेट मरीजों के लिए दवाइयों की किट मुहैया करवानी हो. कोरोना मरीजों को जो दवाइयों की किट मुहैया करवाई जा रही है. उसमें 15 दवाइयां हैं. जिनमें से तीन आयुर्वेदिक दवाइयां हैं.
ये दवाईयां कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कितनी फायदेमंद है. इसकी जानकारी ईटीवी भारत ने जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर सतपाल जेस्ट से हासिल की. ईटीवी भारत के साथ बातचीत में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर सतपाल जेस्ट ने बताया की 15 दवाइयों की किट होमआइसोलेट मरीजों को मुहैया करवाई जा रही हैं.
जिनमें 12 एलोपैथी और तीन आयुर्वेदिक दवाइयां हैं. इनमें आयुष क्वाथ, गिलोय टेबलेट और अनु टेल दी जा रही है. ये दवाइयां ना सिर्फ मरीजों की इम्युनिटी बढ़ाती है बल्कि बुखार से भी छुटकारा दिलाती है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जबसे कोरोना महामारी शुरू हुई है. तब से लेकर अब तक आयुर्वेदिक विभाग डेढ़ लाख से अधिक दवाइयां कोरोना संक्रमित मरीजो को दे चुका है.
उन्होंने बताया कि यए दवाइयां ना सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीज बल्कि स्वस्थ लोग भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा डॉक्टर सतपाल जेस्ट ने बताया कि यदि इन आयुर्वेदिक दवाइयों के रेट बढ़ते हैं, तो आयुष विभाग को इन जरूरी दवाइयों के रेट फिक्स करने पड़ेंगे. तभी दवाइयों के बढ़ते हुए दामों पर लगाम लगाई जा सकती हैं.