ETV Bharat / state

'अगर किसानों ने हथियार उठा लिए तो सरकार को लाइन में लगा देंगे' - ambala paddy purchase

अंबाला में 4 दिन के धरने के बाद धान की खरीद शुरू हुई, लेकिन मंगलवार को गेट पास बनवाने में हो रही दिक्कत किसानों के आड़े आ गई. फिर क्या था, किसानों ने भी मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार को कई चेतावनियां दे डाली.

ambala farmers protest against govt over crops purchase
ambala farmers protest against govt over crops purchase
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 7:38 PM IST

अंबाला: अंबाला में आज किसानों का गुस्सा एक बार फिर फूटा और किसानों ने सरकार को एक के बाद एक कर कई चेतावनियां दे डाली. किसानों ने सरकार को बड़ी चेतावनी देते हुए ये तक कह डाला कि अगर धरती पुत्र ने हथियार उठा लिए तो कोई रोकने वाला नहीं है और जैसे आज किसान लाइनों में धक्के खा रहा है ऐसे ही सरकार को लाइनों में लगा देंगे.

बता दें कि लगातार 4 दिन धरना देने के बाद धान की खरीद मंडी में शुरू हुई तो किसानों ने कुछ हद तक राहत की सांस ली, लेकिन सरकार का ऑनलाइन पोर्टल पर गेट पास लेने का नियम फिर किसानों के आड़े आ गया.

'अगर किसानों ने हथियार उठा लिए तो सरकार को लाइन में लगा देंगे'

किसानों का आरोप है कि पोर्टल पिछले चार दिन से बंद है और किसान का धान मंडी में ऐसे ही पड़ा है. इसी के चलते अंबाला में किसानों का सब्र जवाब दे गया और किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान किसानों और मंडी के प्रधान के बीच भी तीखी नोक झोंक देखने को मिली.

ये भी पढे़ं- सिरसा: डिप्टी सीएम के आवास का घेराव करने जा रहे किसानों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल

किसानों का आरोप है कि सरकार उन्हें परेशान करने के आलावा कुछ नहीं कर रही. किसानों ने बताया कि अंबाला में पिछले कई दिनों से गेट पास नहीं कट रहे जिसकी वजह से किसान की फसल मंडी में ऐसे ही पड़ी है.

किसानों का आरोप है कि पोर्टल बंद करने का निर्देश मंडियों में सरकार ने ही किसान को बर्बाद करने के लिए दिया है. किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि जैसे आज किसान लाइनों में धक्के खा रहा है ऐसे सरकार को भी लाइन में लगाएंगे और अगर किसान ने हथियार उठा लिया तो कोई रोकने वाला नहीं. किसानों ने कहा कि ऐसी सरकार की हमें जरूरत नहीं.

अंबाला: अंबाला में आज किसानों का गुस्सा एक बार फिर फूटा और किसानों ने सरकार को एक के बाद एक कर कई चेतावनियां दे डाली. किसानों ने सरकार को बड़ी चेतावनी देते हुए ये तक कह डाला कि अगर धरती पुत्र ने हथियार उठा लिए तो कोई रोकने वाला नहीं है और जैसे आज किसान लाइनों में धक्के खा रहा है ऐसे ही सरकार को लाइनों में लगा देंगे.

बता दें कि लगातार 4 दिन धरना देने के बाद धान की खरीद मंडी में शुरू हुई तो किसानों ने कुछ हद तक राहत की सांस ली, लेकिन सरकार का ऑनलाइन पोर्टल पर गेट पास लेने का नियम फिर किसानों के आड़े आ गया.

'अगर किसानों ने हथियार उठा लिए तो सरकार को लाइन में लगा देंगे'

किसानों का आरोप है कि पोर्टल पिछले चार दिन से बंद है और किसान का धान मंडी में ऐसे ही पड़ा है. इसी के चलते अंबाला में किसानों का सब्र जवाब दे गया और किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान किसानों और मंडी के प्रधान के बीच भी तीखी नोक झोंक देखने को मिली.

ये भी पढे़ं- सिरसा: डिप्टी सीएम के आवास का घेराव करने जा रहे किसानों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल

किसानों का आरोप है कि सरकार उन्हें परेशान करने के आलावा कुछ नहीं कर रही. किसानों ने बताया कि अंबाला में पिछले कई दिनों से गेट पास नहीं कट रहे जिसकी वजह से किसान की फसल मंडी में ऐसे ही पड़ी है.

किसानों का आरोप है कि पोर्टल बंद करने का निर्देश मंडियों में सरकार ने ही किसान को बर्बाद करने के लिए दिया है. किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि जैसे आज किसान लाइनों में धक्के खा रहा है ऐसे सरकार को भी लाइन में लगाएंगे और अगर किसान ने हथियार उठा लिया तो कोई रोकने वाला नहीं. किसानों ने कहा कि ऐसी सरकार की हमें जरूरत नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.