अंबाला: देशभर में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे का असर हरियाणा के न्यायलयों पर भी देखने को मिल रहा है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरियाणा के न्यायालयों में भी सिर्फ उन्हीं केसों को सुना जा रहा है, जो जरूरी हैं. बाकी केसों में तारीख दी जा रही है.
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे का असर अंबाला की कोर्टों में भी देखने को मिला. अंबाला कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेश के बाद काम काज लगभग ठप रहा. अंबाला बार एसोसिएशन के प्रधान रोहित जैन ने बताया कि लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा हैं कि कोर्ट में भीड़ ना करें क्योंकि हाई कोर्ट की ओर से ये निर्देश आए हैं कि सिर्फ जरूरी केसों पर ही सुनवाई हो.
रूटीन के केसों में 31 मार्च के बाद की आगामी तारीख दे दी जा रही है. हित जैन की माने तो अंबाला कोर्ट में रोजाना दस हजार लोग आते हैं, लिहाजा इसी के मद्देनजर बहुत सी अन्य चीजों का भी ध्यान रखा जा रहा है. वहीं कोर्ट में आने वाले लोगों की माने तो कोरोना वायरस के चलते कोर्ट में जो प्रतिबंध लगाए गए हैं वो कोर्ट का अच्छा फैसला है.
ये भी पढ़िए: CORONA: हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं हालात सामान्य होने तक स्थगित
गौरतलब है कि हरियाणा सहित पूरे भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 175 के पार पहुंच गई है. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में भी 19 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. इन 19 लोगों में से 5 हरियाणा के जबकि, 14 विदेशी हैं. अबतक गुरुग्राम से चार और चंडीगढ़ से कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव केस सामने आया है.