अंबाला: जिले में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को 55 नए कोरोना संक्रमित मामलों के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.11 अंबाला शहर, 22 अंबाला छावनी, 12 नारायणगढ़ और 10 मुलाना विधानसभा क्षेत्र के बराड़ा इलाके से सामने आए हैं. वहीं अब अंबाला जिले में कुल 997 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि 55 मामलों को मिलाकर अंबाला में अब तक कुल 997 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 728 मरीज सकुशल ठीक होकर घर भेज दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- भिवानी: कोविड19 से लड़ने के लिए इस बैंक ने बांटे मास्क और सैनिटाइजर
इसके इलावा अंबाला जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मामलों का आंकड़ा 260 पहुंच गया है. डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि मंगलवार को 72 कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है और उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि वो आगामी 7 दिनों तक खुद को होम आइसोलेशन में रखें.
सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि अंबाला में अभी तक नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत आदेशों की अवहेलना करने वाले 15 व्यक्तियों पर मामले दर्ज किए गए हैं