अंबाला: लॉकडाउन के तीसरे चरण में अंबाला शहर स्थित एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट की दुकानें लेफ्ट-राइट की तर्ज पर खुल रही हैं. इस लॉकडाउन के दौरान कपड़ा व्यापारियों को किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसका पता करने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला के कपड़ा व्यापारियों से बातचीत की.
ईटीवी भारत की टीम के साथ बातचीत करते हुए अंबाला होलसेल कपड़ा मार्केट के प्रधान विशाल बत्रा ने बताया कि कपड़ा व्यापारी लेफ्ट राइट के तर्ज पर दुकानें खोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे ना सिर्फ व्यापारियों को दिक्कतें पेश आ रही हैं, बल्कि ग्राहकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि ग्राहक अपने मनपसंद व्यापारियों से सामान नहीं खरीद पा रहे हैं.
अंबाला होलसेल कपड़ा मार्केट के प्रधान विशाल बत्रा ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि हफ्ते में 6 दिन कपड़ा मार्केट के सभी दुकानें खोलने दिया जाए. उन्होंने कहा कि जब तक दूसरे राज्यों से व्यापारी नहीं आएंगे तब तक उनका व्यापार नहीं होगा. उन्होंने सरकार से अपील की कि ट्रेनों और ट्रकों के जरिए दूसरे राज्यों में माल भेजने की व्यवस्था की जाए. ताकि व्यापारियों का व्यापार चलता रहे.
होलसेल कपड़ा मार्केट के प्रधान विशाल बत्रा ने कहा कि इस मंदी के दौर में सरकार कपड़ा व्यापारियों को ब्याज की दरों में छूट दे. ताकि कपड़ा व्यापारी न सिर्फ अपना बल्कि देश की इकॉनमी में भी सहयोग कर सकें. विशाल बत्रा ने बताया कि इस समय एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट आर्थिक मंदी से गुजर रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें वापस अपने ग्राहक बुलाने में और लॉकडाउन के दौरान हुए नुकसान को रिकवर करने में काफी समय लगने वाला है.
इसे भी पढ़ें: एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट पर आर्थिक संकट! व्यापारियों की बढ़ी परेशानी