अंबाला : नशे के फैलते जाल में प्रदेश के युवा फंसते जा रहे हैं. प्रदेश में रोजाना नशे की खेप पकड़े जाने और नशा तस्करों की गिरफ्तारी के मामले सामने आते रहते हैं. इस बीच अंबाला के वार्ड नंबर 6 की पार्षद और भाजपा की मंडल प्रधान अर्चना छिब्बर (BJP councillor Archana Chhibber) का कहना है कि नशा तस्करों द्वारा उनपर हमला किया और उनसे मारपीट की.
अंबाला में बीजेपी पार्षद पर हमला - बीजेपी पार्षद अर्चना छिब्बर का कहना है (BJP councillor allegation on drug peddler) कि हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है और वो इसका विरोध कर रही है. नशा तस्करों के खिलाफ आवाज बुलंद करने के कारण उनपर हमला हुआ है. अर्चना ने पुलिस पर इस मामले में कार्यवाही ना करने का भी आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस की ओर से आरोपियों पर जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है. पार्षद ने कहा कि शहर के रामनगर और पालिका विहार में सहित कई क्षेत्रों में नशा तस्कर नशा बेचकर घरों को बर्बाद कर रहे हैं. हालांकि पुलिस विभाग ने नशा बेचने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है लेकिन फिर भी नशे पर नकेल कसना पुलिस के लिए आसान नहीं है.
नशे का फैलता जाल- अंबाला में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 12 जून से लेकर 26 जून 2022 के बीच अंबाला रेंज के तहत पुलिस ने काफी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद (Ambala Police action against drug peddler) किया है. जिसमें हेरोइन से लेकर अफीम, स्मैक, चूरापोस्त, गांजा और नशीली गोलियां, कैप्सूल तक शामिल हैं. इन 15 दिनों के दौरान पुलिस ने 32 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और 28 मामले भी दर्ज किए हैं.
नशे के फैलते जाल के खिलाफ पुलिस लगातार जागरुकता अभियान भी चला रही है और साथ में नशा तस्करों पर भी शिकंजा कर रही है. जागरुकता अभियान के तहत पुलिस की ओर से सेमिनार आयोजित करके लोगों को नशा मुक्ति अभियान से जोड़ा जा रहा है. नशा तस्करों के खिलाफ सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं. जिसपर लोग नशा तस्करों की जानकारी दे सकते हैं
भाजपा पार्षद नशे के खिलाफ पुलिस अभियान का समर्थन कर रही हैं और उन्होंने भी नशा तस्करों के खिलाफ झंडा बुलंद किया हुआ है. पार्षद अर्चना छिब्बर के मुताबिक इसी वजह से नशा तस्करों ने उनपर हमला किया है. अर्चना छिब्बर पूर्व विधायक वीणा छिब्बर की बहू है और वार्ड नंबर 6 से मौजूदा पार्षद है.