अंबालाः हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे राशन एकत्रित करें और जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाने का काम करें. जिसके बाद कार्यकर्ता भी काम मे जुट गए और जरूरतमंद लोगों के लिए राशन के पैकेट तैयार करने शुरू कर दिए. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा हम पूरा ख्याल रख रहे हैं कि कोई भूखा न सोए इसलिए कार्यकर्ता राशन घर-घर तक पहुंचाएंगे. अनिल विज ने कहा भीड़ न लगे इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
असीम गोयल ने भी ली जिम्मेदारी
वहीं अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल ने भी जिम्मेदारी दिखाते हुए जरूरतमंद परिवारों के घर-घर तक राशन पहुंचाने का फैसला लिया है. असीम गोयल की मेरा आसमान NGO अनाज वितरण के काम को अंजाम देगी. असीम गोयल ने कहा हम खाएं भले ही रुखा सूखा लेकिन कोई साथी न सोए भूखा.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा कोविड-19 ट्रैकर: कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज 17, गुरुग्राम से 10