ETV Bharat / state

धारा 370 - महबूबा, अब्दुल्ला और कांग्रेस पर अनिल विज का वार

अनिल विज ने कहा कि हिन्दुस्तान को  मिटाने वाला आज तक कोई पैदा नहीं हुआ है और जो ऐसी बाते कर रहे हैं, वो खुद मिट जायेंगे. चाहे वो महबूबा मुफ़्ती हो, चाहे फारूक अब्दुल्ला.

अनिल विज, कैबिनेट मंत्री
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 10:23 AM IST

Updated : Apr 10, 2019, 12:19 PM IST

अंबालाः जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूख अब्दुल्ला और कांग्रेस पर हमला बोला है.

धारा 370 के लेकर महबूबा मुफ्ती के ट्वीट "ना समझोगे तो मिट जाओगे ऐ हिन्दुस्तान वालो. तुम्हारी दास्तान तक भी ना होगी दास्तानों में" के जवाब में विज ने कहा कि हिन्दुस्तान को मिटाने वाला आज तक कोई पैदा नहीं हुआ है और जो ऐसी बाते कर रहे हैं, वो खुद मिट जायेंगे. चाहे वो महबूबा मुफ़्ती हो, चाहे फारूक अब्दुल्ला. अनिल विज ने ये भी कहा कि किसी अलगाववादी को कोई ढील नहीं मिल सकती और महबूबा मुफ़्ती और फारुख अब्दुल्ला अपना अलगाववाद का पाठ ज्यादा दिन पढ़ा नहीं सकते.

धारा 370 - महबूबा, अब्दुल्ला और कांग्रेस पर अनिल विज का वार

अनिल विज ने कहा कि दोनों कांग्रेस की शह पर धारा 370 को लेकर बोल रहे हैं, कांग्रेस धारा 370 को बरकरार रखना चाहती है और बीजेपी इसे हटाना चाहती है. इस धारा ने भारत को कश्मीर से कभी जुड़ने नहीं दिया और यह देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का बोया बीज है, जिसे कांग्रेस दुबारा हवा पानी देकर बड़ा कर रही है.

अनिल विज ने जम्मू कश्मीर के पथरबाजों पर भी बयान दिया और उन्हें आतंकवादियों की नर्सरी बताया. विज ने कहा कि पत्थरबाजों से ठीक उसी तरह से डील किया जाए, जैसे आतंकवादियों से किया जाता है.

अंबालाः जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूख अब्दुल्ला और कांग्रेस पर हमला बोला है.

धारा 370 के लेकर महबूबा मुफ्ती के ट्वीट "ना समझोगे तो मिट जाओगे ऐ हिन्दुस्तान वालो. तुम्हारी दास्तान तक भी ना होगी दास्तानों में" के जवाब में विज ने कहा कि हिन्दुस्तान को मिटाने वाला आज तक कोई पैदा नहीं हुआ है और जो ऐसी बाते कर रहे हैं, वो खुद मिट जायेंगे. चाहे वो महबूबा मुफ़्ती हो, चाहे फारूक अब्दुल्ला. अनिल विज ने ये भी कहा कि किसी अलगाववादी को कोई ढील नहीं मिल सकती और महबूबा मुफ़्ती और फारुख अब्दुल्ला अपना अलगाववाद का पाठ ज्यादा दिन पढ़ा नहीं सकते.

धारा 370 - महबूबा, अब्दुल्ला और कांग्रेस पर अनिल विज का वार

अनिल विज ने कहा कि दोनों कांग्रेस की शह पर धारा 370 को लेकर बोल रहे हैं, कांग्रेस धारा 370 को बरकरार रखना चाहती है और बीजेपी इसे हटाना चाहती है. इस धारा ने भारत को कश्मीर से कभी जुड़ने नहीं दिया और यह देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का बोया बीज है, जिसे कांग्रेस दुबारा हवा पानी देकर बड़ा कर रही है.

अनिल विज ने जम्मू कश्मीर के पथरबाजों पर भी बयान दिया और उन्हें आतंकवादियों की नर्सरी बताया. विज ने कहा कि पत्थरबाजों से ठीक उसी तरह से डील किया जाए, जैसे आतंकवादियों से किया जाता है.

Download link 
 
एंकर - मेहबूबा मुफ़्ती के ब्यान पर हरियाणा के केबिनेट मंत्री अनिल विज ने मेहबूबा मुफ़्ती को करारा जवाब दिया है।  विज ने कहा हिन्दुस्तान को  मिटाने  वाला आज तक  कोई पैदा नहीं हुआ है और जो ऐसी बाते कर  रहें हैं वो खुद मिट जायेंगे।  चाहे वो मेहबूबा मुफ़्ती हो चाहे फारूक अब्दुल्ला।  ये दोनों कांग्रेस की शह पर धारा 370 को लेकर बोल रहे हैं , कांग्रेस धारा 370 को बरकरार रखना चाहती है और भाजपा इसे हटाना चाहती है , क्यूंकि  इस धारा  ने भारत को कश्मीर से कभी जुड़ने नहीं दिया , और ये देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के बोये हुए बीज हैं , जिन्हें कांग्रेस दुबारा हवा पानी देकर बड़ा कर रही है।  

बाईट 01 - अनिल विज - केबिनेट मंत्री 

वीओ -  विज ने जम्मू कश्मीर के पथरबाजों पर भी ब्यान दिया , विज नेकहा की ये आतंकवादीयों  की नरसरी है  , इन्हीं में से आतंकवादी बनते हैं और इनके साथ ऐसे ही बर्ताव किया जाये जैसे आतंकवादीयों से डील किया जाता है।  विज ने साफ़ किया की किसी अलगाववादी को कोई ढील नहीं मिल सकती , और मेहबूबा मुफ़्ती और फारुख  अब्दुल्ला अपना अलगाववाद का पाठ ज्यादा  दिन पढ़ा नहीं सकते।  


बाईट 02  - अनिल विज - केबिनेट मंत्री 

वीओ -   हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर हुड्डा  के बेटे दीपेंद्र  हुड्डा की संपत्ति 449 % बढने  और श्रुति चौधरी  की संपत्ति में 548 प्रतिशत के उछाल पर विज ने कांग्रेसी नेताओं को आड़े हाथों लिया और कहा  की  , कांग्रेस को धन को दुगना और चुगना  फार्मूले आते हैं इसीलिए ये चौंकीदार को लेकर शोर मचाते हैं।  इन्हें अपने फार्मूले उजागर करने चाहियें की ये कैसे अपना धन दिन दुगना रात चुगना कर लेते हैं।  

बाईट 03   - अनिल विज - केबिनेट मंत्री

Last Updated : Apr 10, 2019, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.