अंबालाः जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूख अब्दुल्ला और कांग्रेस पर हमला बोला है.
धारा 370 के लेकर महबूबा मुफ्ती के ट्वीट "ना समझोगे तो मिट जाओगे ऐ हिन्दुस्तान वालो. तुम्हारी दास्तान तक भी ना होगी दास्तानों में" के जवाब में विज ने कहा कि हिन्दुस्तान को मिटाने वाला आज तक कोई पैदा नहीं हुआ है और जो ऐसी बाते कर रहे हैं, वो खुद मिट जायेंगे. चाहे वो महबूबा मुफ़्ती हो, चाहे फारूक अब्दुल्ला. अनिल विज ने ये भी कहा कि किसी अलगाववादी को कोई ढील नहीं मिल सकती और महबूबा मुफ़्ती और फारुख अब्दुल्ला अपना अलगाववाद का पाठ ज्यादा दिन पढ़ा नहीं सकते.
अनिल विज ने कहा कि दोनों कांग्रेस की शह पर धारा 370 को लेकर बोल रहे हैं, कांग्रेस धारा 370 को बरकरार रखना चाहती है और बीजेपी इसे हटाना चाहती है. इस धारा ने भारत को कश्मीर से कभी जुड़ने नहीं दिया और यह देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का बोया बीज है, जिसे कांग्रेस दुबारा हवा पानी देकर बड़ा कर रही है.
अनिल विज ने जम्मू कश्मीर के पथरबाजों पर भी बयान दिया और उन्हें आतंकवादियों की नर्सरी बताया. विज ने कहा कि पत्थरबाजों से ठीक उसी तरह से डील किया जाए, जैसे आतंकवादियों से किया जाता है.