अंबाला: प्रदेश भर में बीते सप्ताह हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों का सोना मिट्टी बन गया है. खेतों में खड़ी हरी फसल भारी ओलावृष्टि और बारिश के कारण जमीन पर बिछ गई है. अपने नुकसान को लेकर अब किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं ताकि वे उस मुआवजे से अपना कर्ज उतार सकें और दो समय की रोटी खा सकें.
फसल तबाह होने के बाद अब जहां किसान प्रदेश सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. वहीं कृषि विभाग के आला अधिकारी भी खुद मौके पर जाकर तबाह हुई फसलों का मुआयना कर रहे हैं ताकि किसानों को समय रहते मुआवजा दिया जा सके. अंबाला में कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने भी कई गांवों का दौरा किया और पीड़ित किसानों से बात करने के साथ-साथ उनकी खराब हुई फसलों का मुआयना किया.
कृषि विभाग के अधिकारी की मानें तो उनके विभाग की ओर से किसानों को प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना की जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है. बीमा योजना के तहत उनके कार्यालय में अब तक 1200 किसान मुआवजे का आवेदन करने के लिए फॉर्म भी जमा करवा चुके हैं.
ये भी पढ़िए: कोरोना का कहरः मुख्यमंत्री ने कंपनियों से Work At Home की अपील की
डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि अगले 10 दिन में सर्वे को पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद किसानों को मुआवजा दे दिया जाएगा. वहीं जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है वो सरकार से मदद मिलने का इंतजार कर रहे हैं.