ETV Bharat / state

अंबाला में कोरोना से हालात बिगड़े तो मिलिट्री हॉस्पिटल भी है तैयार- स्वास्थ्य विभाग - कोरोना पॉजिटिव केस अंबाला

अंबाला के अंदर 3200 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. जिनमें से सबसे अधिक दिल्ली, सहारनपुर, गाजियाबाद और अन्य राज्यों के मरीज हैं. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के आकड़ों को देखते हुए अंबाला जिले में 7 मेक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं.

macro containment zones ambala
macro containment zones ambala
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 10:53 AM IST

Updated : Apr 29, 2021, 12:40 PM IST

अंबाला: कोरोना की दूसरी लहर विक्राल रूप धारण करती जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौती बढ़ती जा रही है. कैसे कोरोना पर लग सकती लगाम और स्वास्थ्य विभाग की क्या हैं तैयारियां. इन मुद्दों पर ईटीवी भारत हरियाणा ने अंबाला सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप सिंह से बातचीत की.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की मदद के लिए आगे आई ये बड़ी कंपनियां, कोई बनाएगी अस्पताल तो कोई करेगी ऑक्सीजन की मदद

ईटीवी भारत के साथ बातचीत में अंबाला के सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर विकराल रूप धारण करती जा रही है. बीते 5 दिनों से अंबाला में औसतन 350 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. इसके अलावा कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर में भी काफी इजाफा हुआ है.

अंबाला में कोरोना से हालात बिगड़े तो मिलिट्री हस्पताल भी है तैयार- स्वास्थ्य विभाग

डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में अंबाला के अंदर 3200 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. जिनमें से सबसे अधिक दिल्ली, सहारनपुर, गाजियाबाद और अन्य राज्यों के मरीज हैं. वहीं सिविल सर्जन ने बताया कि लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के आकड़ों को देखते हुए अंबाला जिले में 7 मेक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. जिनमें अंबाला शहर में 4 और अंबाला कैंट में 7 मेक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- हाथ जोड़कर बोले डॉक्टर, दवा मत दो बस ऑक्सीजन दे दो, सरकार के 'सब ठीक है' दावे के बीच हरियाणा के अस्पतालों का ये है हाल

जब उनसे पूछा गया कि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्विटर के माध्यम से आईएमए से अपील की है कि उन्हें पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टर मुहैय्या करवाये जाये. इस पर सिविल सर्जन ने गोलमोल जवाब देते हुए बताया कि अंबाला स्थित मिलिट्री इस्टैब्लिशमेंट ने भी कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए हाथ बढ़ाया है. उन्होंने कहा है कि यदि जरूरत पड़ती है तो वो इस मामले में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करेंगे. इसके लिए उन्होंने 150 बेड कोविड हस्पताल तैयार भी कर लिया है.

स्वास्थ्य विभाग अंबाला के सद्दोपुर में 100 बेड का कोविड-19 हस्पताल बनाने जा रहा है. जिले में ऑक्सीजन की कमी की खबरों को लेकर सिविल सर्जन ने इन खबरों को दरकिनार करते हुए कहा कि अंबाला में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. हमारे पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन अवेलेबल है. उन्होंने बताया कि अंबाला में औसतन 9 टन ऑक्सीजन इस्तेमाल की जाती है और मौजूदा समय में हमारे पास 12 टन ऑक्सीजन 36 घंटों के लिए पहले से ही रिजर्व में रखी हुई है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत की दिल झकझोर देने वाली तस्वीरें: अस्पताल के बाहर तड़पते बुजुर्ग, श्मशान घाट में लगा शवों का ढेर

डॉक्टर कुलदीप ने बताया कि अंबाला को रूड़की, पानीपत और हिमाचल के बद्दी से ऑक्सीजन की सप्लाई बखूबी मिल रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमने निजी अस्पतालों को खास तौर पर निर्देश जारी किए हैं कि non-essential ऑपरेशन को मौजूदा स्थिति के मद्देनजर डाला जाए ताकि ऑक्सीजन की कमी ना आने पाए. सिविल सर्जन डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि जल्द ही अंबाला शहर के सिविल अस्पताल और मुलाना मेडिकल कॉलेज में आधे आधे टन के ऑक्सीजन प्लांट फंक्शनल किए जाएंगे.

अंबाला: कोरोना की दूसरी लहर विक्राल रूप धारण करती जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौती बढ़ती जा रही है. कैसे कोरोना पर लग सकती लगाम और स्वास्थ्य विभाग की क्या हैं तैयारियां. इन मुद्दों पर ईटीवी भारत हरियाणा ने अंबाला सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप सिंह से बातचीत की.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की मदद के लिए आगे आई ये बड़ी कंपनियां, कोई बनाएगी अस्पताल तो कोई करेगी ऑक्सीजन की मदद

ईटीवी भारत के साथ बातचीत में अंबाला के सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर विकराल रूप धारण करती जा रही है. बीते 5 दिनों से अंबाला में औसतन 350 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. इसके अलावा कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर में भी काफी इजाफा हुआ है.

अंबाला में कोरोना से हालात बिगड़े तो मिलिट्री हस्पताल भी है तैयार- स्वास्थ्य विभाग

डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में अंबाला के अंदर 3200 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. जिनमें से सबसे अधिक दिल्ली, सहारनपुर, गाजियाबाद और अन्य राज्यों के मरीज हैं. वहीं सिविल सर्जन ने बताया कि लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के आकड़ों को देखते हुए अंबाला जिले में 7 मेक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. जिनमें अंबाला शहर में 4 और अंबाला कैंट में 7 मेक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- हाथ जोड़कर बोले डॉक्टर, दवा मत दो बस ऑक्सीजन दे दो, सरकार के 'सब ठीक है' दावे के बीच हरियाणा के अस्पतालों का ये है हाल

जब उनसे पूछा गया कि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्विटर के माध्यम से आईएमए से अपील की है कि उन्हें पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टर मुहैय्या करवाये जाये. इस पर सिविल सर्जन ने गोलमोल जवाब देते हुए बताया कि अंबाला स्थित मिलिट्री इस्टैब्लिशमेंट ने भी कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए हाथ बढ़ाया है. उन्होंने कहा है कि यदि जरूरत पड़ती है तो वो इस मामले में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करेंगे. इसके लिए उन्होंने 150 बेड कोविड हस्पताल तैयार भी कर लिया है.

स्वास्थ्य विभाग अंबाला के सद्दोपुर में 100 बेड का कोविड-19 हस्पताल बनाने जा रहा है. जिले में ऑक्सीजन की कमी की खबरों को लेकर सिविल सर्जन ने इन खबरों को दरकिनार करते हुए कहा कि अंबाला में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. हमारे पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन अवेलेबल है. उन्होंने बताया कि अंबाला में औसतन 9 टन ऑक्सीजन इस्तेमाल की जाती है और मौजूदा समय में हमारे पास 12 टन ऑक्सीजन 36 घंटों के लिए पहले से ही रिजर्व में रखी हुई है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत की दिल झकझोर देने वाली तस्वीरें: अस्पताल के बाहर तड़पते बुजुर्ग, श्मशान घाट में लगा शवों का ढेर

डॉक्टर कुलदीप ने बताया कि अंबाला को रूड़की, पानीपत और हिमाचल के बद्दी से ऑक्सीजन की सप्लाई बखूबी मिल रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमने निजी अस्पतालों को खास तौर पर निर्देश जारी किए हैं कि non-essential ऑपरेशन को मौजूदा स्थिति के मद्देनजर डाला जाए ताकि ऑक्सीजन की कमी ना आने पाए. सिविल सर्जन डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि जल्द ही अंबाला शहर के सिविल अस्पताल और मुलाना मेडिकल कॉलेज में आधे आधे टन के ऑक्सीजन प्लांट फंक्शनल किए जाएंगे.

Last Updated : Apr 29, 2021, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.