अंबाला : लक्ष्मीनगर इलाके में एक 32 वर्षीय व्यक्ति ने अपने घर में फंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी ही मिलते पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला के नागरिक अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति का नाम प्रवीण कुमार है और वो पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. रविवार कि शाम 8बजे घर पर किसी को ना पाकर उसने मफलर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मृतक के भाई ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
हेड कांस्टेबल सतीश कुमार ने बताया कि बीती शाम 8 बजे मृतक के भाई करण कुमार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. हालांकि अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.